

बीकानेर। ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया की सप्तम पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेशभर में पौधरोपण अभियान के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम संयोजक एंकर तिलोक सुथार ने बताया कि 9 अगस्त को विभिन्न संगठनों, सामाजिक संस्थाओं व गौशालाओं में पौधरोपण किया जाएगा। सावन माह में उनकी स्मृति में हरियाली अमावस तक वृक्षारोपण किया गया था।संतजी का पूरा जीवन गौसेवा व पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रहा। अब उनके सुपुत्र भँवर, नरसी व पूनम कुलरिया भी उनके पदचिह्नों पर चलते हुए निरंतर सेवा कार्यों में जुटे हैं। कुलरिया परिवार ने गौसेवा व पर्यावरण संरक्षण को सर्वोपरि माना और अब शिक्षा, कौशल उद्यमिता रोजगार व धार्मिक आयोजनों में भी अपनी पूरी भागीदारी निभाते हैं। जल स्वावलंबन योजना में 21 लाख, बालिका शिक्षा योजना 21 लाख, राम मंदिर निधि में 2.25 करोड़, गंगा सफाई के लिए एक करोड़ का सहयोग कर भंवर, नरसी व पूनम कुलरिया अपने पिता के नाम को सार्थक बना रहे हैं। नोखा सिलवा गांव में उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और सत्संग का आयोजन किया गया है।
