जयपुर। – IPS तबादला सूची
पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल
56 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
सूची में दिख रही है हाल ही में हुई पदोन्नतियों की झलक
इसके अलावा एपीओ चल रहे 3 अधिकारियों को भी मिली पोस्टिंग
– यहां है चर्चित तबादले
नीना सिंह को लगाया सिविल राइट्स व मानव तस्करी विरोधी यूनिट का अतिरिक्त महानिदेशक
बिनिता ठाकुर होंगी पुलिस भर्ती व पदोन्नति बोर्ड की अतिरिक्त महानिदेशक
सचिन मित्तल का एडीजी पुलिस प्रशिक्षण राजस्थान पद पर तबादला
डॉ. हवासिंह घुमरिया होंगे जयपुर रेंज आईजी
वर्तमान जयपुर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर को‌ लगाया आईजी अजमेर रेंज
सत्यवीरसिंह का उदयपुर रेंज आईजी पद पर तबादला
रविदत्त गौड़ होंगे महानिरीक्षक कोटा रेंज
प्रसन्न कुमार खमेसरा को लगाया भरतपुर रेंज महानिरीक्षक‌
हिंगलाजदान का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का जयपुर आईजी पद पर तबादला
अनिल‌ टांक‌ होंगे सीआईडी(क्राइम ब्रांच) जयपुर के डीआईजी
उदयपुर एसपी कैलाशचंद्र विश्नोई को‌ लगाया भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का उदयपुर डीआईजी
भरतपुर एसपी डॉ. अमनदीपसिंह कपूर का डीआईजी एटीएस व एसओजी, जयपुर के पद पर तबादला
बारां एसपी डॉ. रवि को लगाया डीआईजी एससी आरबी, जयपुर
जोधपुर ग्रामीण एसपी बारहठ राहुल मनहर्दन होंगे डीआईजी आरपीटीसी, जोधपुर
जयपुर एसओजी एसपी रणधीरसिंह‌ की जयपुर एसओजी के डीआईजी पद पर पदोन्नति
पाली एसपी‌ राहुल कोटोकी का जयपुर सीआईडी(सीबी) के एसपी पद पर तबादला
भीलवाड़ा एसपी प्रीति चंद्रा होंगी बीकानेर पुलिस अधीक्षक
झुंझुनूं एसपी जगदीशचंद्र शर्मा को लगाया अजमेर पुलिस अधीक्षक
बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह किशनियां का झुंझुनूं एसपी पद पर तबादला
अजमेर के दबंग पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप अब सीकर पुलिस अधीक्षक
सीकर एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला को लगाया बीकानेर एसीबी का एसपी
डूंगरपुर एसपी कालूराम रावत को लगाया पाली एसपी
उदयपुर सीआईडी एसएसबी के एसपी राजेंद्रप्रसाद गोयल होंगे जयपुर मुख्यालय की सिविल राइट्स यूनिट के पुलिस अधीक्षक
प्रीति जैन को लगाया हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक
हनुमानगढ़ एसपी राशि डोगरा डूडी होंगी जोधपुर जीआरपी पुलिस अधीक्षक
जयपुर सीआईडी एसपी‌ अनिल कुमार का जोधपुर ग्रामीण एसपी‌ पद‌ पर तबादला
जयपुर सीआईडी एसपी विकास शर्मा को लगाया भीलवाड़ा एसपी
जयपुर शहर(उत्तर) डीसीपी डॉ. राजीव पचार को लगाया उदयपुर पुलिस अधीक्षक
चुरु एसपी देशमुख पारिस अनिल होंगे जयपुर शहर(उत्तर) के डिप्टी पुलिस कमिश्नर
कोटा एसीबी एसपी अनिल‌ कुमार को लगाया दौसा पुलिस अधीक्षक
देवेंद्र कुमार विश्नोई होंगे भरतपुर पुलिस अधीक्षक
विनीत कुमार बंसल का बारां पुलिस अधीक्षक पद पर तबादला
नारायण टोगस को लगाया चुरु पुलिस अधीक्षक
डूंगरपुर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे सुधीर जोशी