रिपोर्ट – दिनेश शर्मा अधिकारी

– भरतपुर में डॉक्टर दम्पती की हत्या के मामले में अभियुक्तों की तलाश जारी

जयपुर, 29 मई । भरतपुर में शुक्रवार को सर्कुलर रोड पर दिनदहाड़े डॉ सुदीप एवं उनकी पत्नी सीमा की हत्या के मामले में अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है । यह घटना कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की बजाय पूरी तरह से व्यक्तिगत रंजिश का मामला है।

महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर ने बताया कि डॉक्टर दम्पती की हत्या में शामिल व्यक्ति अनुज और महेश की पहचान कर ली गई है। अनुज डॉक्टर दम्पती के अस्पताल पर रिसेप्शनिस्ट रही दीपा गुर्जर का भाई एवं महेश पुत्र पूरन उसका ममेरा भाई बताया गया है। दीपा गुर्जर एवं उसके पुत्र शौर्य गुर्जर की दो वर्ष पूर्व जलकर मौत हो गई थी और उस मामले में डॉ सुदीप एवं उनकी पत्नी सीमा को गिरफ्तार किया गया था। अभी डॉ दम्पती जमानत पर थे और यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

श्री लाठर ने बताया कि पुलिस ने कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ कर सभी पहलुओं पर सरगर्मी से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह घटना दो परिवारों की आपसी रंजिश का परिणाम है।

महानिदेशक ने बताया कि इस घटना की गहन छानबीन और पर्यवेक्षण के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं रेंज प्रभारी श्री सुनील दत्त को भरतपुर भिजवाया गया है। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। भरतपुर आईजी द्वारा भरतपुर और धौलपुर ज़िलों में अलग अलग टीमें गठित कर अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। इसमे तकनीकी व जिला विशेष टीमों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

-ऊंट तस्करी के मामले में 2 तस्करों को गिरफ्तार कर 33 ऊंटों को कराया मुक्त

भरतपुर 29 मई। जिले की थाना सीकरी पुलिस ने शुक्रवार को राज्य पशु ऊंटों की तस्करी कर हरियाणा ले जाते 2 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 33 ऊंटों को मुक्त कराया है। गिरफ्तार तस्कर अखलेश् पुत्र राम सिंह रैवारी, राजपुर थाना टहला जिला अलवर व आदिल पुत्र जाकिर मेव, घाटा थाना फिरोजपुर जिला नूंह मेवात हरियाणा के रहने वाले है।

भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को थाना सीकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ऊंटो को तस्करी कर शरीदन मोड की ओर से पैदल-पैदल हरियाणा की तरफ ले जा रहे है। इस सूचना पर सीकरी थाना के एएसआई रामकिशन सिंह मय जाप्ता के मुखबिर के बताये सांकेतिक स्थान पर पहुॅचे तो कुछ व्यक्ति ऊंटो को पैदल-पैदल ले जाते हुये दिखाई दिये। जिनकी घेराबन्दी की तो दो तस्कर फरार हो गये तथा मौके से अखलेश रैवारी ओर आदिल मेव को टीम ने पकड़ लिया।

दोनों तस्करों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 33 ऊंटो को मुक्त करा कर सीकरी थाने पर तस्करों के विरूद्व ऊंट वध प्रतिशेध अधिनियम व अस्थाई प्रवजन निर्यात एक्ट में मामला पंजीबद्व किया गया है।

– गन पॉइंट पर शराब ठेके के सेल्समैन से लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार

श्रीगंगानगर 29 मई। जिले की थाना पदमपुर पुलिस ने 27 मई को क्षेत्र के थर्मल प्लांट गजसिंह पुर सड़क के शराब ठेके के सेल्समैन से गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। गिरफ्तार तीनों आरोपित अश्विन पुत्र दासु राम नायक (19), बन्टी राम पुत्र गंगा राम नायक (19) एवं दीपू उर्फ दलीप कुमार पुत्र टीकु राम नायक (21) 33 बीबी थाना गजसिहपुर क्षेत्र के रहने वाले है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

श्रीगंगानगर एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि थाना पदमपुर क्षेत्र स्थित थर्मल प्लांट गजसिंहपुर सड़क के शराब ठेके के सेल्समैन से 27 मई की रात बाईक सवार तीन नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा पिस्तौल की नोंक पर लूट की वारदात की गई थी। इस संबंध में परिवादी गोपाल सिह की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश थानाधिकारी पदमपुर रामकेश द्वारा शुरु की गई।

शातिर वाहन चोर गेंग का खुलासा, गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार,

– एक बोलेरो व दो बाईक जब्त

सीकर 29 मई। जिले की थाना रींगस पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर 4 युवकों को बीकानेर के जसरासर से गिरफतार कर थाना क्षेत्र से चोरी गई बोलेरो कैम्पर तथा जिला सीकर के रामलीला मैदान से चुराई गई प्लसर मोटसाईकिल एवं बोलेरो चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद किया है।

सीकर एसपी कॅुवर राष्ट्रदीप ने बताया कि गिरफतार आरोपित रवि शर्मा पुत्र राकेश शर्मा (24), कमलेश वर्मा पुत्र राम कुमार (24) एवं सुरेश कुमार उर्फ सांवर पुत्र रिछपाल मेहरा थाना उधोग नगर जिला सीकर तथा उग्रसेन उर्फ अरूण पुत्र गोरधन राम जाट (23) थाना जसरासर जिला बीकानेर के रहने वाले है। आरोपित रवि शर्मा के विरुद्ध चोरी, लूट, मारपीट इत्यादि के 6, कमलेश वर्मा के विरुद्ध 02 तथा सुरेश कुमार के विरुद्ध 4 आपराधिक मामले सीकर जिले में दर्ज है।

सीकर एसपी कॅुवर राष्ट्रदीप ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 23-24 मई की रात सिमारला जागीर निवासी हरफूल राम जाट की बोलेरो रात के समय घर के सामने से चोरी हो गई थी। इस पर सीओ रींगस बनवारी लाल धायल के सुपरविजन तथा थानाधिकारी रींगस बद्री प्रसाद मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।

– पुलिस थाना सांगड़ के मण्डाई प्रकरण मे 04 मुल्जिम गिरफ्तार

जैसलमेर 29 मई। जिले के पुलिस थाना सांगड क्षैत्र के मौजा मण्डाई मे अनुसूचित जाति के लोगो पर जानलेवा हमला करने व उनके घर मे घुसकर मारपीट कर महिला की लज्जा भंग कर जाति सूचक गालियों निकालने पर थाना सांगड में हत्या का प्रयास, लज्जाभंग तथा एससी/एसटी मे प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सांगड में प्रकरण दर्ज होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विपिन शर्मा के निर्देशन मे अनुसंधान अधिकारी वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दर सिह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मण्डाई पुलिस थाना सांगड निवासी 04 मुलजिम भूरसिह पुत्र कमल सिह, अवतार सिह पुत्र मोहन सिह, मांगू सिह पुत्र चैन सिह तथा नेपाल सिह पुत्र नारायण सिह राजपूत को आज शनिवकर को गिरफतार किया। जिन्हे रविवार को विशिष्ठ न्यायाधीश एससी/एसटी मामलात जैसलमेर के समक्ष कल पेश किया जावेगा । शेष मुल्जिमो की टीमो द्वारा तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।