बीकानेर / राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में एक साथ विभिन्न विधालयों में राजस्थानी विषय प्रारंभ करने हेतु राजस्थान सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है। राजस्थानी विषय के अध्ययन हेतु राजस्थान सरकार की सक्रियता के लिए राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने प्रसन्नता जाहिर की है, जोशी ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को पत्र लिखकर राज्य सरकार द्वारा अल्प समय में 43 से अधिक विद्यालयों में राजस्थानी विषय प्रारंभ करने के लिए आभार प्रकट किया है।
जोशी ने धन्यवाद पत्र में लिखा है की राजकीय विद्यालयों में राजस्थानी विषय प्रारंभ करने से मातृभाषा राजस्थानी के मान्यता आंदोलन को भी बल मिलेगा, जोशी ने इस बात की भी प्रसन्नता जाहिर की है की शिक्षा विभाग राजस्थान समय-समय पर विद्यार्थियों की मांग के अनुसार राजस्थानी विषय स्वीकृत करने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाती है। पत्र में जोशी ने यह भी मांग की है कि शेष रही राजस्थान की समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में राजस्थानी विषय प्रारंभ करने की स्वीकृति जारी कर दें।
जोशी ने अपने धन्यवाद पत्र में यह मांग भी की है कि विषय की स्वीकृति के अनुसार राजस्थानी विषय पढ़ाने वाले अध्यापकों के पद भी सृजित कर तुरंत नियुक्ति दी जानी चाहिए। जोशी ने शिक्षा मंत्री से मांग की है की प्रारंभिक शिक्षा राजस्थानी भाषा में ही दिए जाने का आदेश पारित करावें । उन्होंने कहा है कि नई शिक्षा नीति में वैसे भी मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा देने का प्रावधान भी किया गया है ।

-राजेन्द्र जोशी
कोषाध्यक्ष
राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी,बीकानेर

*नव क्रमोन्नत रा.उ.मा.वि.- जठै स्यूं राजस्थानी साहित्य विषय री राज्य सरकार स्यूं स्वीकृति मिळी उण रा नाम इण भांत है -*
*1.- रा.मा.वि.-धर्मसर ब्लॉक-कल्याणपुर,बाड़मेर*
*2.- रा.मा.वि.-घड़ोई चारणान ब्लॉक-कल्याणपुर,बाड़मेर*
*3.- रा.मा.वि.-बाकियांवास कला,ब्लॉक-कल्याणपुर, बाड़मेर*
*4.- रा.मा.वि.- सुरपुरा, ब्लॉक कल्याणपुर,बाड़मेर*
*5.-रा.मा.वि.-खारड़ी,ब्लॉक-पाटोदी बाड़मेर*
*6.- रा.मा.वि.-कल्याणसर बड़ा बीकानेर*
*7.- रा.मा.वि.-मियांकौर ब्लॉक-कोलायत,बीकानेर*
*8.- रा.मा.वि.-मुनियासर ब्लॉक-पाचौड़,बीकानेर*
*9.- रा.मा.वि.-करैजड़ा, ब्लॉक-सुजानगढ़,चूरू*
*10.-रा.मा.वि.सांडा,ब्लॉक- सम,जैसलमेर*
*11.- रा.मा.वि.-सांवड़ा, ब्लॉक- आहोर,जालोर*
*12.- रा.मा.वि.-धौलपुरा, ब्लॉक- रानीवाड़ा जालौर*
*13.- रा.मा.वि.-भाळू कलां ब्लॉक- सेखाला,जोधपुर*
*14.- रा.मा.वि.-भाण्डू खुर्द ब्लॉक-लूनी,जोधपुर*
*15.- रा.मा.वि.-भीलों का बेरा सुवालिया,ब्लॉक-शेरगढ़, जोधपुर*
*16.- रा.मा.वि.- धर्माडिया बेरा,देवनगर,ब्लॉक-बालेसर, जोधपुर*
*17.- रा.मा.वि.- गाडना,बड़ी सिद्ध,ब्लॉक-बाप,जोधपुर*
*18.- रा.मा.वि.- इन्दो की ढाणी,गजनावास,ब्लॉक- बालेसर,जोधपुर*
*19.- रा.मा.वि.- खिंरजा खास,उत्तमसिंहनगर, ब्लॉक-सेखाला जोधपुर*
*20.-रा.मा.वि.-झिन झिनियाला कला,ब्लॉक-बालेसर,जोधपुर*
*21.- रा.मा.वि.- केतु हामां,ब्लॉक-सेखाला,जोधपुर*
*22.- रा.मा.वि.- हनुमंतनगर कौशल सिंह का बेरा,बिड़दनगर,ब्लॉक-शेरगढ़, जोधपुर*
*23.- रा.मा.वि.- कुतांलिया बेरा,ब्लॉक-शेरगढ़,जोधपुर*
*24.- रा.मा.वि.- मदेजी की ढाणी,देड़ा,ब्लॉक-सेखाला, जोधपुर*
*25.- रा.मा.वि.- मुंडसर,ब्लॉक-बालेसर,जोधपुर*
*26.- रा.मा.वि.- नोखड़ा चारणान,ब्लॉक-फलोदी, जोधपुर*
*27.- रा.मा.वि.- पाबूपुरा भाटियान,ब्लॉक-लूनी,जोधपुर*
*28.- रा.मा.वि.- राजसागर,ब्लॉक-सेखाला, जोधपुर*
*29.- रा.मा.वि.- रातड़ानाडा,टिलाणनगर ब्लॉक-सेखाला, जोधपुर*
*30.- रा.मा.वि.- तुलेसर चारणान,ब्लॉक-बालेसर, जोधपुर*
*31.- रा.मा.वि.- उजलिया,ब्लॉक-बावड़ी, जोधपुर*
*32.- रा.मा.वि.- सांची कॉलोनी,ब्लॉक-जोधपुर, जोधपुर*
*33.- रा.मा.वि.- गोदारो की ढ़ाणी,कुडसी,ब्लॉक-खींवसर, नागौर*
*34.- रा.मा.वि.- शिव,ब्लॉक- मेड़ता सीटी,नागौर*
*35.- रा.मा.वि.- रैलवाना,ब्लॉक-सुमेरपुर,पाली*
*36.- रा.मा.वि.- खिण्डारा गौल,ब्लॉक-सुमेरपुर,पाली*
*37.- रा.मा.वि.- निम्बोल,ब्लॉक-जैतारण,पाली*
*38.- रा.मा.वि.- माण्डवा,ब्लॉक-फलासिया, उदयपुर*
*39.- रा.मा.वि.- पीपली खेड़ा,ब्लॉक-कोटड़ा,उदयपुर*
*40.- रा.करणी मा. वि., देशनोक, बीकानेर।*
*41.- रा. गर्ल्स. मा. वि., नथूसर बास, बीकानेर।*
*42.- रा. गर्ल्स. मा. वि., महर्षि दयानंद मार्ग, ऑल्ड जैल रोड़, बीकानेर।*
*43.- रा.मा. वि., सार्दुल, बीकानेर।