जयपुर। प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15 हजार के करीब पहुंच गया है। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में 67 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। 67 नए संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक राजधानी जयपुर में 28, धौलपुर 10, अजमेर, झुंझुनूं, कोटा में 6-6 दौसा 5, टोंक 2 और सिरोही में 1 संक्रमित मिला। इन जिलों में मिले संक्रमित मरीजों के अलावा तीन अन्य राज्यों के संक्रमित मिले। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 14997 हो गया। वहीं 349 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी।

– वही बीकानेर जिले के लूनकनसर निवासी रावतमलजी बोथरा की थाना मुंबई में कोरोनावायरस से मृत्यु हो गई । 63 वर्षीय बोथरा मुंम्बई में प्रवास कर रहे थे, पिछले बुधवार को इन्हें बुखार आदि की तकलीफ हुई और सीने में दर्द भी हुआ तुरन्त उनके पुत्रों ने जिओ हॉस्पिटल में भर्ती कराया । वहां करोना टेस्ट हुआ जो पॉजिटिव आया तब उन्हें वहां से संजीवनी हॉस्पिटल थाना(मुम्बई) में शिफ्ट किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उनकी तबीयत थोड़ी ज्यादा बिगड़ने लगी। डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर पर लेने का निर्णय लिया गया डॉक्टर ने दो पावर फुल इंजेक्शन दिए स्थिति में कुछ सुधार हुआ। अतः वेंटिलेटर पर नहीं लिए गए लेकिन आज सुबह उन्होंने अपने नश्वर शरीर को त्याग दिया।

उनके पुत्र नीरज , पंकज व अभिजीत बोथरा ने इलाज के बहुत प्रयास किए परन्त होनी को कोई नहीं टाल सकता। उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। लूणकरणसर में पुरानी गर्ल्स स्कूल के पास उनका मकान हैै अभी कई वर्षों से मुंबई में ही प्रवासरतहैंं।

-:बीकानेर में कोरोना से 12वीं मौत, 21 घंटे में चार मौत
बीकानेर में कोरोना से एक और मौत। 21 घंटें में चार की हो गई मौत। अब मरने वालों संख्या 12 हुई। सोमवार तड़के 87 वर्षीय, सुबह नौ बजे 55 वर्षीय और सुबह साढ़े 11 बजे एक और व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई, जिसकी मौत रात को ही हो गई थी। इससे पहले रविवार को दोपहर में एक पाॅजिटिव की मौत हो गई थी।