– जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव की तैयारियों में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग
– मतदान केंद्र मतदाता सूचियां ईवीएम प्रशिक्षण सहित सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश*
–प्रशासनिक अमला जुटा तैयारियों को अंतिम रूप देने में
जयपुर ।राजस्थान में 6 नगर निगमों के चुनाव के बाद जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव कार्यक्रम कभी भी घोषित हो सकता है। प्रदेश में जिला परिषद के सदस्य और जिला प्रमुख सहित पंचायत समिति सदस्य और प्रधान के चुनाव होने हैं। लंबे समय से टलते आ रहे चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग जुट गया है। निर्वाचन विभाग की तैयारियां पूरे होते हैं। चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।