जयपुर, (ओम एक्सप्रेस ) ।प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ती ही जा रही है। अपने क्षेत्र के विकास में भेदभाव सहित कई मुद्दों पर नाराज होकर विधानसभा से इस्तीफा देने वाले गुड़ामलानी विधायक हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार को सचिन पायलट से मुलाकात की है । हेमाराम ने कहा, मैं इस्तीफा दे चुका हूं। अध्यक्ष जब बुलाएंगे, मैं उनके सामने पेश हो जाऊंगा। इस्तीफे पर फैसला अध्यक्ष को करना है। विधायक हेमाराम चौधरी पायलट के समर्थक हैं, बाड़ेबंदी में उनके साथ थे। विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद हेमाराम पहली बार गुरुवार रात जयपुर पहुंचे थे।
बतादे हेमाराम ने पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी ।
सचिन पायलट के हालिया बयान और उसके बाद शुरू हुई सियासी हलचल के बीच हेमाराम चौधरी का जयपुर पहुंचना अहम माना जा रहा है क्योंकि पिछले साल सचिन पायलट गुट की बगावत के समय से ही चौधरी लगातार पायलट के साथ रहे हैं। उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा है। वे कई बार कह चुके हैं कि सचिन पायलट को सीएम बना देना चाहिए।