चुनाव आयोग ने तैयारियां की पूरी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित के अनुसार प्रदेश की कुल 11,142 ग्राम पंचायतों में से 11,123 का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. 19 ग्राम पंचायतों का मसला कानूनी दांवपेच में फंसा हुआ है. उनका चुनाव कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा. पहले तीन चरण में जहां कुल 9,171 ग्राम पंचायतों और 90,400 वार्डों में चुनाव कराए जाएंगे. वहीं चौथे चरण में 1,954 ग्राम पंचायतों और इनके 18,914 वार्डो के लिए चुनाव होगा. आयोग ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है.
यहां देखें चौथे चरण में किस-किस पंचायत समिति की पंचायतों में होंगे चुनाव (जिलेवार सूची)
– झुंझुनू: खेतड़ी
– सिरोही: शिवगंज
– बांसवाड़ा: अरथुना
– हनुमानगढ़: संगरिया
– पाली: रानी और रायपुर
– बारां: अंता और मांगरोल
– भरतपुर: कामां और नगर
– धौलपुर: सैफऊ और बाड़ी
– चूरू: रतनगढ़, चूरू, तारानगर, राजगढ़
– अजमेर: अजमेर ग्रामीण, सरवाड़, केकड़ी
– भीलवाड़ा: आसींद, मांडल, हुरड़ा, सुवाणा
– श्रीगंगानगर: अनूपगढ़, घड़साना, सूरतगढ़
– सीकर: दांतारामगढ़, फतेहपुर, पिपराली, धोद
– सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर और बामनवास
– नागौर: कुचामन, मकराना, परबतसर, डीडवाना
– करौली: मासलपुर, श्री महावीरजी, हिंडौन, टोडाभीम
– बीकानेर: कोलायत, बज्जू, खाजूवाला, लूणकरणसर, पूगल
– उदयपुर: गोगुंदा, सायरा, सेमारी, कुराबाद, शारदा, झालारा
– जालोर: सांचौर, चितलवाना, भीनमाल, जसवंतपुरा और सरणू
– प्रतापगढ़: प्रतापगढ़, दलोट, छोटी सादड़ी, धरियाबाद, सुहागपुरा
– बाड़मेर: सिवाना, आदेल, शिव, सेड़वा, चौहटन, रामसर, धानु, बाड़मेर
– जैसलमेर: जैसलमेर, सम, साकड़ा, बामियान, फतेहगढ़, मोहनगढ़, नाचना
– अलवर: नीमराणा, बानसूर, मुंडावर, कोटकासिम, राजगढ़, थानागाजी, लक्ष्मणगढ़, उमरैण
– दौसा: दौसा, सीकरी, बिजुपाड़ा, बांदीकुई, महुआ, नांगल राजावतान, लालसोट, लवाण, रामगढ़ पचवारा
– जयपुर: बस्सी, शाहपुरा, दूदू, आंधी, जोबनेर, सांभर लेक, फागी, चाकसू, किशनगढ़ रेनवाल, जमवारामगढ़,कोटपूतली, तूंगा और माधोराजपुरा
– जोधपुर: फलौदी, बाप, सेखला, देचू, लोहावट, तीनबाड़ी, मंडोर, भोपालगढ़, बावड़ी बापिणी, ओसिया, केरू, लूणी, पीपाड़ सिटी, आउ, चामू और दहवा
पंचायत चुनाव-2020: चौथे चरण का चुनाव कार्यक्रम घोषित, 1 फरवरी को डाले जाएंगे वोट