बीकानेर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर शुक्रवार को जिला किसान मोर्चा, की बीकानेर शहर इकाई द्वारा “किसान – जवान दिवस” कार्यक्रम का आयोजन उदयरामसर, बीकानेर में किया गया। इस कार्यक्रम में बीकानेर एवं उदयरामसर के किसानों, सैनिकों, ग्राम वासियों व विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ संभागित्व किया। कार्यक्रम के दौरान बीकानेर शहर के किसानों व सैनिकों को जिला किसान मोर्चा द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला मोर्चा के महामंत्री दीपक यादव ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परम यशस्वी, सुस्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना करते हुए उपस्थित सभाजनों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यक्रम जिला प्रभारी श्री हरीश जी पायलाथे। अध्यक्षता भाजपा के शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने की। शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य थे। अनिल शुक्ला, अशोक बोबरवाल, महावीर सिंह यादव, डॉ. मनमोहन इत्यादि सहित अनेक गणमान्य जन इस अवसर पर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने किसानों के हित में तीनों कृषि बिलों के बारे में जानकारी देते हुए इन तीनों बिलों के संबंध में फैलाए जा रहे भ्रम से सावधान किया। अतिथियों ने पी एम मोदी के जीवन यात्रा पर गर्व के साथ प्रकाश डाला और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड भी लिखे।
हनुमान सिंह चावड़ा, पूनमचंद पूनिया, बाबूलाल सैनी, नखतसिंह राठौड़, रामचन्द्र टाक, देवाराम नायक, कमल किशोर भाम्भू ओमप्रकाश गहलोत, जेठमल नाहटा, शिखरचंद डागा, मेघराज नाई, जयदयाल गोदारा, रवि शंकर मारू, एडवोकेट विकास कौशिक, राहुल डिडवाणिया, अजयसिंह यादव, यशराज यादव, रामसिंह यादव, वेद प्रकाश यादव, मूलचन्द मेघवाल इत्यादि सहित भाजपा एवं किसान मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।