बीकानेर।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 70 वे जन्मदिन पर आगामी एक सप्ताह तक चलने वाले सेवा सप्ताह में मोर्चो,मंडलों के माध्यम से सेवा कार्यो को शुरू किया जाएगा जिसका आज शुभारंभ किया गया, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज वृंदावन होटल में बैठक का आयोजन हुआ जिसमे स्लाइड शो का आयोजन व स्लाइड पोस्टर विमोचन भाजपा महिला मोर्चा द्वारा किया गया इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बाल्य काल से चाय बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हुए किस तरह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में सेवाएं देते हुए, हिमालय पर तीन साल की कठोर तपस्या कर,आपातकाल के दौरान एक सिख का रूप धारण कर लोगो की जान बचाई, लाल चौक में तिरंगा झंडा फहराकर कश्मीर मुद्दे पर सदैव सक्रिय रहे ,गुजरात मे मुख्यमंत्री रहते हुए एक आधुनिक गुजरात का निर्माण करते हुए किस तरह प्रधानमंत्री तक के सफर पर जीवनी आज बड़ी स्क्रीन द्वारा स्लाइड शो के माध्यम से आयोजन किया गया जिसको सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रसारण भी किया गया।

आज की बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया,महामंत्री मोहन सुराणा,वरिष्ठ भाजपा नेता मुमताज अली भाटी,मधुरिमा सिंह,सुषमा बिस्सा,निर्मला खत्री,प्रोमिला गौतम,सुधा आचार्य,आशा पारीक उपस्थित रहे।