बोधगया , ( अनमोल कुमार ) ओम एक्सप्रेस
भगवान बुद्ध के 25 65 जयंती के अवसर पर भगवान बुद्ध के ज्ञान स्थली पर लाइव वेबकास्टिंग से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बौद्ध धर्मावलंबियों के अनुयायियों एवं देशवासियों को इस पावन अवसर पर शुभकामना देते हुए कहा की भगवान बुद्ध का जीवन दर्शन प्रेम शांति सद्भावना न्याय अहिंसा और संय म पर आधारित है । उन्होंने कहा कि मनुष्य सम्यक और संतुलित जीवन यापन से प्रगतिशील और सकारात्मक बन सकता है । उन्होंने देशवासियों बौद्ध अनुयायियों और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पवित्र अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी l उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग पर चलकर हम प्रगतिशील बन सकते हैं ।

इस लाइव वेब कास्टिंग से बुद्धिस्ट फाउंडेशन के अनुयायियों और भारत नेपाल वियतनाम भूटान श्रीलंका मंगोलिया समेत कई बुद्धिस्ट देशों ने भगवान बुद्ध से प्रार्थना की ।साथ ही इस महामारी से त्रस्त विश्व के सभी मानव को कल्याण करने की भी प्रार्थना की गई । प्रातः 8:00 बजे प्रातः महाबोधि मंदिर मे खीर और पुष्प चढ़ाकर भगवान बुध की पूजा अर्चना की गई ।महाबोधि वृक्ष के नीचे परंपरागत महा पान का पाठ भी किया गया ।