नई दिल्ली,( दिनेश शर्मा ”अधिकारी”)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पैट जेलसिंगर के साथ बातचीत की। दोनों ने मानव प्रगति को आगे बढ़ाने में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर व्यापक चर्चा की। श्री मोदी और श्री जेलसिंगर ने भारत में डिजिटल इंडिया के प्रयासों और निवेश के अवसरों पर भी चर्चा की।