-बोले-राजस्थान में तेज विकास की संभावना है, जरूरत सामर्थ्य पहचानने की है
बीकानेर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौरंगदेसर में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इस मौके पर बोले, विकास की नई सौगात इस धरा के चरणों में समर्पित करने का निरंतर प्रयास करता हूं। आज बीकानेर और राजस्थान के लिए 24 हजार करोड की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है। राजस्थान को कुछ ही महीनों के भीतर में दो-दो एक्सप्रेस वे की सौगात मिली है।


इससे पहले फरवरी में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा सेक्टर का उद्घाटन किया था। इस तरह एक्सप्रेस वे के मामले में राजस्थान ने डबल सेंचुरी मारी है। रिन्युएबल एनर्जी के मामले में राजस्थान को आगे ले जाने के लिए ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर का भी उद्घाटन हुआ है। कोई भी राज्य विकास की दौड़ में आगे तब निकलता है जब उसकी संभावनाओं की सही पहचान हो सके। राजस्थान हमेशा सामर्थ्य और संभावनाओं का केन्द्र रहा है। ये सभांवनाए हैं इसीलिए यहां रिकॉर्ड निवेश कर रहे हैं। इसका लाभ यहां के युवाओं, किसानों, उद्यमियों और राजस्थान के सभी बेटे-बेटियों को होगा।