बीकानेर।भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुकन्या समृद्धि योजना के 0 से 10 साल तक अंतर्गत चोपङा बाङी गंगाशहर वार्ड 26 में पार्षद रामदयाल पंचारिया व डाक विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी के नेतृत्व में दो दिवसीय कैंप ज़ारी हुआ कैंप में जनता का बहुत सहयोग रहा लगभग 125 खाते खोले गये और डायरियां दी गयीं।
अधीक्षक सहायक अधीक्षक दक्षिण अरूण जी डाकपाल फुसाराम मार्गदर्शन में जगदीश बीठु, केशुराम, राकेश ,भजनराम, सहयोगकर्ता हनुमान छिपा ,राजकुमार सुथार, मदन सोनी ,बजरंग लाल, रघुवीर कुमावत ,शिवशंकर बच्छ , बालुराम, रामपाल सुथार ,व अन्य मोहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित है।

