गुलशन ईशपुनियानी लगातार तीसरी बार धमार्थ सोसायटी के सर्वसम्मति से बने प्रधान
हर्षित सैनी
रोहतक, 22 फरवरी। रोहतक धमार्थ सोसायटी (रजि.) की जनरल बॉडी की बैठक प्रधान गुलशन ईशपुनियानी की अध्यक्षता में सोसायटी कार्यालय में हुई। बैठक में सोसायटी के महासचिव नरोतम चावला ने बीते दो वर्ष का लेखा-जोखा सदस्यों के समक्ष रखा व सामाजिक कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने आगे की कारवाई के लिए गुलशन ईशपुनियानी को अनुगृहित किया।
प्रधान ने बताया कि सोसायटी के नियमों के अनुसार दो तरीकों से प्रधान का चुनाव कराया जा सकता है, सर्वसम्मति से या चुनाव के द्वारा। यह बात कह प्रधान ने अपना इस्तीफा जनरल बॉडी की बैठक में दे दिया। इसके बाद सदस्यों ने ऐतराज जताते हुए एक स्वर में कहा कि प्रधान पद के लिए हम सर्वसम्मति से आपका नाम रखते हैं।

सभी सदस्यों के बात रखने के बाद गुलशन ईशपुनियानी के नाम पर ही लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से प्रधान पद के लिए मोहर लगा दी गई और सदस्यों ने आगे दो साल के लिए गुलशन ईशपुनियानी का ही रोहतक धमार्थ सोसायटी का प्रधान चुन लिया। जनरल बॉडी ने कार्यकारिणी चुनने का अधिकार भी नवनियुक्त प्रधान गुलशन ईशपुनियानी को ही दे दिया गया। सभी सदस्यों ने सामाजिक कार्यों का आगे बढ़ाने के लिए अनेक सुझाव रखे, जिन्हें एक मत से पास करके उसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया।
विदित रहे कि सोसायटी द्वारा पिछले चार सालों से जरूरतमंद व गरीब परिवारों की समय समय पर नि:शुल्क सहायता दी जाती रही हैं। गुलशन ईशपुनियानी ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।

बैठक के दौरान सुरेश सिंघल, गुलशन निझावन, राजेश चिटकारा, मदन परूथी, पुरूषोतम दास, ओमप्रकाश नासा, सुरेश अरोड़ा, विरेन्द्र कुमार, यशपाल अरोड़ा, डीपी सिंधवानी, यशपाल अरोड़ा, ईश्वरचंद गुप्ता, राजू गोयल, हरीश ईशपुनियानी, सुनील मलिक, सतीश गर्ग, ललित मोहन सैनी, संजय परूथी, अशोक सिंघल, विनित जैन, हरीश अरोड़ा, अशोक चावला, सोमनाथ सचदेवा, राजकुमार इंसा, प्रशांत खुराना, गौरव जैन सहित काफी संख्या में सोसायटी के सदस्य मौजूद थे।

You missed