शमसाबाद। के बड़ा गांव प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिकरवार द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक जितेंद्र वर्मा रहे। प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिकरवार का कहना था कि सर्द बर्फीली हवाओं से बचने के लिए विकलांग एवं गरीब असहाय लोगों को हमने कंबल वितरण का आयोजन किया है। कंबल वितरण के दौरान गणमान्य लोगों का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। कंबल वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। करीब 700 लोगों को कंबल वितरण किए गए। इस दौरान विधायक जितेंद्र वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिकरवार,शैलू जादौन,मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता,थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपस्थित रहे।