रिपोर्ट – अनमोल कुमार
भारत के मशहूर फादर ऑफ इंडियन केमिस्ट्री के नाम से प्रसिद्ध प्रफुल्ल चंद्र राय का जन्म 2 अगस्त 861 मैं खुलना जिले में हुआ था । अब यह बांग्लादेश में अवस्थित है । उनका परिवार 1970 में कोलकाता आया था ।
लंदन विश्वविद्यालय किया स्कॉलरशिप मिलने के बाद 18 82 मे प्रफुल्ल चंद्र राय ब्रिटेन गए।
18 88 में भारत लौटे और 18 89 में प्रेसिडेंसी कॉलेज ऑफ कोलकाता में प्रोफेसर नियुक्त हुए
18 96 मे स्थिर योगिक मक्यूरियस नाइट्राइट की खोज की । 1901 मे 800 रुपेश देश की पहली दवा कंपनी बंगाल केमिकल्स एंड फर्मास्यूटिकल्स वर्क्स स्थापित की ।16 जून 1944 को उनका स्वर्गवास हो गया

