– लॉटरी के माध्यम से हीरे के 9 लोकेट और हजारों डिस्काउंट वाउचर बांटे जाएंगे
– 26 मार्च रविवार को नेहरू पार्क में उमड़ेंगे हजारों शहरवासी
– श्रीगंगानगर में पहली बार होगा चैत्र नवरात्र में डांडिया का भव्य आयोजन
– आवेदन फार्म नि:शुल्क ऑनलाईन भरे जा सकेंगे


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में पहली बार ऐतिहासिक डांडिया का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन बीकानेर संभाग की प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संस्था प्रभु प्रेम ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा है। प्रवक्ता मोहन सोनी कूकरा ने बताया कि प्रभुप्रेम ट्रस्ट द्वारा चैत्र नवरात्र में भव्य डांडिया वाईब्स कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह आयोजन शहर के सबसे बड़े पार्क एवं हृदय स्थल नेहरू पार्क में 26 मार्च रविवार सायं 6 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें लॉटरी के माध्यम से हीरे के 9 लोकेट एवं हजारों डिस्काउंट वाउचर्स कार्यक्रम में भाग लेने वाले शहरवासियों में निशुल्क वितरित किए जाएंगे। लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ट्रस्ट की वेबसाइट www.prabhupremtrust.com पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं। लॉटरी प्रक्रिया में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। कार्यक्रम में एंट्री पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी। अधिक जानकारी के लिए ट्रस्ट के ऑफिशियल नम्बर 9571785185 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 26 मार्च रविवार सायं 6 बजे गणेश वंदना के साथ ज्योति प्रवज्जलित कर कार्यक्रम शुरु होगा। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। मोहन सोनी कूकरा ने बताया कि चैत्र नवरात्र के अवसर पर इस डांडिया वाईब्स कार्यक्रम में प्रतिभागी जमकर डांडिया करेंगे। धार्मिक, गुजराती तथा लोकगीतों की धुनों पर पारंपरिक ड्रेस से सजीधजी महिलाएं, युवतियां, पुरुष डांडिया व गरबा करेंगे। इस अवसर पर माँ दुर्गा की आरती होगी। डांडिया महाउत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रहेगी। डांडिया के बाद प्रतिभागियों (डांडिया करने वाले) एवं कार्यक्रम में शिरकत करने वालों के लिए अनेकों लक्की ड्रा निकाले जाएंगे, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरु कर दी गई हैं। डांडिया महाउत्सव कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह है। कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य एवं अन्य लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों से सवाल जवाब किए जाएंगे और उन्हें सैकड़ों उपहारों का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर नेहरू पार्क में आकर्षक रंगीन लाइटों और चुनरियों से आकर्षक सजावट जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियों में मुख्य संरक्षक डॉ. प्रभु दयाल अरोड़ा, कमल अरोड़ा, रागीश अग्रवाल, मनजीत सिंह बेदी, राकेश अरोड़ा, डॉ. रामप्रकाश शर्मा, डॉ. पवन अरोड़ा, राकेश झूथरा, देवेन्द्र खुराना, अनिल जैन, संजय बत्तरा, मंजू अरोड़ा, ज्योति वधवा, सुगंधा शर्मा सहित संस्था के सदस्य, पदाधिकारी एवं सेवादार जुटे हुए हैं। मोहन सोनी कूकरा ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों का सम्मान, जरूरतमंदों की मदद करना, आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, चिकित्सा एलोपैथी शिविर, होम्योपैथिक शिविर, लेबोरेट्री खून जाँच कैम्प, ब्यूटीपार्लर कैप, सिलाई सेंटर कैप, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य, बच्चों के डांस प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, छोटे बच्चों को के लिए एक्टिविटी, समय-समय पर धर्म क्षेत्र कार्य, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, दुर्गा सप्तमी का पाठ, भजन संध्या, भजन कीर्तन, जागरण, अखण्ड रामायण, हनुमान चालीसा, हैंडीक्राफ्ट, बच्चों में साइकिल वितरण, भजन गायकों की प्रस्तुति, डांडिया कार्यक्रम, करवा चौथ, मास्क बांटे, हरियाली तीज, ट्री प्लांटिंग पौधे लगाना, व्रत कथाएँ, हरियाली तीज, समय-समय पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित करना तथा इसके अतिरिक्त अनेकों धार्मिक, सामाजिक एवं समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं।