मुंबई – कोविड 19 कोरोना महामारी के कारण देश मे लागू सम्पूर्ण लोकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूर व छोटे व्यापारियों को परेसानी का सामना करना पड़ रहा है , देश के विभिन्न्न राज्यों एवं शहरों में रहने वाले प्रवासियों की समस्या को देखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उरण , नवी मुंबई शहर महासचिव पुखराज सुथार ने केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार से निवेदन किया है कि यूपी सरकार की तर्ज पर राजस्थान सरकार भी देश के विभिन्न राज्यों एवं शहरों में रहने वाले राजस्थानी प्रवासियों को उनके घर तक लाने की व्यवस्था करें , सभी राज्य की सरकारें प्रवासियों को अपने अपने राज्य से जाने की अनुमति प्रदान करे जिससे प्रवासी बंधू बिना रुकावट अपने घर जा सके । साथ ही उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि लोकडाऊन के कारण रास्तों में विभिन्न जगह आइसोलेशन में रखे गए जिन प्रवासियों की अवधि पूर्ण हो गयी है उन्हें उनके गांव पहुंचाने की व्यवस्था की जाय ।