

बिहार(सुपौल) ओम एक्सप्रेस ब्यूरों -लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी हैं, जिले में लॉक डाउन की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कतें मजदूर वर्ग को पेश आ रही हैं। लेकिन बाहर में फंसे बेवस लाचार प्रवासी मजदूर पैदल ही घर के लिए रवाना होने का सिलसिला जारी हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार को जिले के त्रिवेणीगंज में देखने को मिला। बिहार के सारण जिले में मजदूरी का कार्य कर रहें चार मजदूर मंगलवार को सुबह पैदल त्रिवेणीगंज पहुँचा। जिसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता हेमलता पांडेय और भोला चौधरी को मिली। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार को दिया।


थानाध्यक्ष व पुलिस के सहयोग से सभी चारों मजदूर को अनुपलाल यादव महाविद्यालय में स्थित क्वारेंटन सेंटर भेजा गया, जहाँ सामाजिक कार्यकर्ता ने उक्त मजदूर को नास्ता करवाया। मजदूरों में त्रिवेणीगंज का एक, शंकरपुर का दो जबकि श्रीनगर का एक शामिल था। मजूदर प्रमोद कुमार, मोहन सरदार, सुभाष सरदार, श्रवण यादव ने बताया कि वे लोग बिहार के सारण में भवन निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे। लॉकडाउन बढ़ने के बाद हमलोगों के सामने भूखमरी की समस्या उतपन्न हो गई थी। समस्या को देखते हुए सभी ने घर जाने को ठानी, सभी चारों मजदूर रविवार को ही सारण से पैदल निकले हैं, कहीं ऑटो तो कहीं ट्रक जबकि किसी तरह पैदल भी चलकर त्रिवेणीगंज पहुँचे हैं, हालांकि मजूदर की पहुँचने की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई थी।
