बीकानेर, ( ओम एक्सप्रेस ) प्रशाशन शहरो संग अभियान के तहत गुरुवार को वार्ड 72,73,74 के लिए डागा चौक के पास महेश भवन में प्रशाशन और नगर निगम बीकानेर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व सचिव राजकुमार किराडू ने बताया की
शिविर में आमजन की उपस्तिथि अपेक्षा कृत कम रही। शिविर में 22 विभागों के अधिकारियों की उपस्तिथ होनी चाहिए जबकि 10 से 12 विभाग के कर्मचारी ही उपस्तिथ हो रहें हैं! नगर निगम आयुक्त श्री खन्ना और उपायुक्त श्री पंकज शर्मा जी से 69A के गंगशाही पट्टों के लिए अर्काइज़ विभाग का होना अत्यंत जरूरी होता है लेकिन इस विभाग का नुमाइंदा यहां मौजूद नही है जिससे शिविर में आये लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा हैं।तत्काल उपायुक्त ने विभाग को दूरभाष पर सुचना दी और तुरन्त ही विभाग का कर्मचारी शिविर में उपस्तिथ हुवे !इसी क्रम में आयुक्त से कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 8,9 आक्टुबर को लगाए गए शिविर में प्राप्त अनुभव को साझा किया जिसमे 1975 इंद्रा गाँधी द्वारा जारी किये गए पट्टे ग्राम पंचायत के पट्टे जो विभाग में दर्ज नहीं हैं चाहे वो करमिसर,खातूरिया कॉलोनी,शिव बारी और भी जो पूर्व में पट्टे जारी किये गए हैं जो दर्ज नहीं हैं उनको भी सबूत के आधार पर नए पट्टे जारी करने का सुझाव दिया। आयुक्त और उपायुक्त ने जल्द ही लोगों को इससे निजात दिलाने का आश्वासन दिया!वार्ड न 58 और 73 के पार्षद श्री दुर्गा दास छंगाणी और ताहिर हुसैन ने शिकायत की की शिविर की जानकारी उन्हें नहीं दी जाती हैं!शिविर में
चिकित्सा विभाग की तरफ से डॉक्टर राजेन्द्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सा व टीकाकरण टीम तैनात थी जो टीकों के अलावा सामान्य ओपीडी जिसमें सुगर बीपी की जांच व दवा वितरण किया गया।
शिविर में नगर निगम ने पट्टो की जानकारी 69A, नए निमार्ण की परमिशन, जन्ममृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कार्य किया। नगर मित्र ने पट्टे बनाने की प्रक्रिया बताई और उपविभाजन तथा परमिशन लेने की जानकारी दी। परिवहन विभाग ने यात्रा पास व 60 वर्ष से ऊपर तथा विकलांग दिव्यांग के पास बनाने की जानकारी दी।महेश भवन में शिविर कल और परशो भी आयोजित की जाएगी शिविर में आकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये!शिविर में पार्षद प्रतिनिधि सरताज भाई,अनिल पारीक,नवरतन ओझा,गौरव व्यास और राहुल व्यास उपस्तिथ रहे ।