बीकानेर 18 नवम्बर 2020। जिले में कोरोना का फिर से बम फूटा है। बीकानेर में कोरोना की चैन तोड़ना मुश्किल हो गया है। बुधवार को प्राप्त हुई दूसरी रिपोर्ट में कोरोना पाॅजिटिव के 247 मरीज और सामने आए है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इससे पहले सीएमएचओ डाॅ. बी.एल. मीणा ने 77 कोरोना पाॅजिटिव मिलने की घोषणा की थी। इसे मिलाकर बीकानेर में अब तक कुल 324 मरीज मिल चुके है।

बुधवार को बीकानेर में 1078 जनों के सैम्पलों की जांच हुई। बीकानेर में अब तक कुल 26884 कोरोना रोगी मिल चुके है। बीकानेर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित रोगी मिल रहे है। सर्दी के मौसम में कोरोना की बड़ी लहर आने का अंदेशा लगाया जा रहा है। जबकि बीकानेर में तो पहले से ही बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आ रहे है। हालांकि प्रशासन कोरोना पाॅजिटिव के आंकड़े लगातार छुपा रही है लेकिन इससे कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है। बल्कि रोजाना मरीज बढ़ते ही जा रहे है। पिछले 15 दिनों में पांच हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके है। यही हाल रहा तो सर्दियों में बीकानेर के हालात और ज्यादा खराब हो जाएंगे।