बीकानेर, ( ओम एक्सप्रेस )। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तर पर प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम से बीकानेर जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया, जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता और जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी.आर. धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी नगरीय क्षेत्रों तथा ग्राम पंचायत स्तर तक ईमित्र प्लस के माध्यम से इसका लाइव प्रसारण किया गया। आमजन ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर भी इसका अवलोकन किया।
–