वैशाली सैनी
रोहतक, । फिल्म निर्माता व अभिनेता डॉ. राजेश बक्शी ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गत सप्ताह इरफान खान की मां का देहान्त जयपुर में हुआ था। लॉकडाऊन की वजह से वहां कोई नहीं पहुंच सका, स्वयं इरफान भी नहीं पहुंच पाए थे।
डॉ. राजेश बक्शी ने बताया कि इरफान खान के साथ उनकी दोस्ती लगभग 20 वर्षों से थी। हमारा अधिक समय मुम्बई में एक साथ गुजरा। वो एक अच्छे अभिनेता के साथ-साथ बहुत ही रहम दिल इन्सान थे। इरफान को मालूम था कि मैं लगभग 30 वर्षों से फिजियोथैरेपी व एक्यूप्रेशर द्वारा नि:शुल्क इलाज करता हूं। जो लोग बहुत गरीब हों, उनके आने-जाने का किराया भी अपने पास से देता हूं। यह देखते हुए इरफान खान ने सन 2009 में एक दिन मुझे एक ब्लैंक चैक यह कहते हुए दिया कि गरीबों की सेवा में मेरे पैसे भी इस्तेमाल कर लो। चाहे जितना दिल करे, इस चैक में रकम भर लेना।

फिल्म निर्माता ने बताया कि वो चैक आज भी मैंने लैमिनेशन करवा कर निशानी के तौर पर अपने पास रखा हुआ है। इसके अलावा लगभग दो साल पहले इरफान ने अपनी जन्म कुंडली देते हुए कहा कि मुझे कुछ ठीक नहीं लग रहा, तू किसी विद्वान को मेरी कुंडली दिखाकर बता कि मेरे साथ क्या होने वाला है।
इसके अलावा एक काम और करो कि नासिक के त्रंभकेश्वर मंदिर में मेरे काल सर्प दोष की पूजा करवा दें तथा एक पूजा मेरी हरिद्वार में करवा दे। डॉ. राजेश बक्शी ने कहा कि इरफान खान के देहान्त से फिल्म जगत को जो क्षति होगी, उसकी भरपाई शायद ही कभी हो पाएगी।