बीकानेर। माहेश्वरीसमाज के संभाग स्तरीय संगठन उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेष्वरी सभा के कार्यकारी मण्डल की बैठक सींथल के गुरूकुल बी. एल. मोहता लर्निंग इस्टीट्यूट में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मोहता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागपुर से श्याम सुन्दर सोनी, राष्ट्रीय महामंत्री जोधपुर से संदीप काबरा, महासभा पदाधिकारी लक्ष्मीनारायण सोमानी, कैलाश सोनी तथा बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू जिले के माहेश्वरी समाज के विषिश्ट जन शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बीकानेर संभाग के माहेष्वरी समाज के वर्श 2020 में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 98 प्रतिभावान विद्यार्थियों का प्रदेष माहेष्वरी सभा द्वारा सम्मान किया गय कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री राकेश जाजू ने प्रदेश की सेवा गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी जिला पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिले की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। सभा को संबोधित करते हुए माहेष्वरी महासभा के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी ने कहा माहेष्वरी समाज सेवा भावी समाज है। पूरे देश में हर समय विषेशकर कोरोना काल में सर्व समाज की सेवार्थ हो या राम मंदिर निर्माण के लिये दान कार्य हो, माहेश्वरी समाज सबसे आगे है। उन्होंने समाज के लोगों से संगठन और व्यवसाय में आधुनित डिजिटल तकनीक का सामवेश करने का आहवान् किया। प्रतिभ सम्मान समारोह का संचालन मनोज चितलांगिया द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश करनानी तथा धन्यवाद शहर अध्यक्ष गोपीकिशन पेडि़वाल द्वारा किया गया।