रोहतक, 27 फरवरी। शहीद नायक रामनिवास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इस्माईला में प्रार्थना सभा में आज विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया।
प्रिंसिपल संदीप नैन ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे चीन के वहान शहर, जिसकी आबादी एक करोड़ से भी ऊपर है, से शुरू होकर यह पूरे विश्व में महामारी का रूप लेता जा रहा है एवं 35 राष्ट्रों में फैल चुका है। उन्होंने बताया कि वुहान शहर आज एक भूतनूमा शहर में तब्दील हो गया है एवं किसी को भी घर से बाहर आने की आजादी नहीं है।
संदीप नैन ने बताया कि चीनी आंकड़ों के अनुसार अभी तक मौत का आंकड़ा 3000 को छूने को है जबकि संक्रमित रोगियों की संख्या चीन में 80 हजार के करीब है। वहीं दक्षिण कोरिया और इटली में भी कोरोना वायरस से कई मौतें हुई हैं और वहां भी यह तेजी से फैल रहा है।
उनका कहना था कि हमारे देश में अभी तक संक्रमण से कोई मृत्यु नहीं हुई है लेकिन इसके रोकथाम के लिए हमें कई सुरक्षात्मक कदम लेने पड़ेंगे, जिससे इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सके। सबसे पहले तो हमें अपने हाथों को दिन में कई बार सैनिटाइज करते रहना होगा।जहां तक कोशिश हो सके, अपने हाथों को अपने चेहरे से लगाने से एवं छूने से बचना होगा।
डिस्कशन में विद्यार्थियों ने भी अपनी जानकारियां रखी। 11वीं के छात्र दिनेश ने बताया कि चीन से आने वाले हमारे भारतीय नागरिकों को 14 दिन के सामाजिक अलगाव में रखा गया, जिससे संक्रमण होने की अवस्था में इसको फैलने से रोका जा सके।
विश्व वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव ने कोरोनावायरस के प्रति सभी राष्ट्रों को आगह किया है और यह कभी भी महामारी का रूप ले सकता है। 2003 और 2012 में भी ऐसे ही एक वायरस के कारण कुछ मौतें हुई थी लेकिन जल्दी ही उस पर पर काबू पा लिया गया था। इस अवसर पर शोभा जाखड़, अनीता, पूनम, सीमा मलिक, ज्योति, सुषमा एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

