प्रेस लोकतंत्र की हैं आत्मा
बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रेस क्लब मेंरविवार को एक संगोष्ठी हुई ।संगोष्ठी की अध्यक्षता अनुमंडलीय प्रेस क्लब के अध्यक्ष उपेंद्र चंदन ने की ।
एसडीएम विनय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के चार स्तंभ में प्रेस चौथामजबूत स्तंभ है। लोकतंत्र में प्रेस की स्वतंत्रता हर हाल में अक्षुण रहनी चाहिए। आम आदमी के नागरिक मूल्य की रक्षा में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिस जिस देश में प्रेस की स्वतंत्रता पर सेंसर लगाया गया है ,इतिहास गवाह है कि वहाँ लोकतंत्र का अस्तित्व मिट गया है। भारत में मीडिया को पूरी स्वतंत्रता थी है व रहनी चाहिए।
क्लब संरक्षक हीरा सिंह ने कहा कि कालांतर में मीडिया की चुनौती के साथ भूमिका भी बदली है। शोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग बड़ी चुनौती बनी है।ऐसे में प्रेस की स्वतंत्रता के साथ ही बिशब्सनियता और निष्पक्षता बनाये रखना भी होगा।साथ ही प्रेस की आजादी को अंकुश लगाने की मानसिकता को भी कुचलना होगा।
संगोष्ठी से पूर्व दिवंगत पत्रकार और मुफस्सिल पत्रकारिता के मजबूत स्तम्भ जगदीश भारती के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई।