भीलवाड़ा । की ओर से कर्तव्य निर्वहन के दौरान जान की बाजी लगाकर तस्करों का सामना करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले राजस्थान पुलिस के दो जाबांज सिपाहियों औंकार रेबारी (कोटड़ी) एवं पवन चौधरी (रायला) की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने के लिए भीलवाड़ा प्रेस क्लब कक्ष के बाहर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मंगलवार सायं किया गया। इस मौके पर अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) राकेश कुमार, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, जिला अभिभाषक संस्था के पूर्व अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी याद में मोमबती जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट, महासचिव राजेश मेठानी, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवारी, कैलाश त्रिवेदी, ओम कसारा, शिवकुमार कौशिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील चौहान, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, गौरीशंकर सांखला, प्रहलाद तेली, सतीश शर्मा, कृष्णगोपाल गोयल, सतीश वर्मा, विश्वनाथ पाराशर, सुनील पाटनी, अरूण मुछाल, दिलीप सोनी, प्रेम उपाध्याय, अरविन्द हिरण, गोविन्द पायक, लक्की वैष्णव, रवि पायक, विजय पोखरना, महावीर समदानी, पार्षद वर्षा दरियानी, जितेन्द्र दरियानी, शिवलाल जाट, धर्मेन्द्र कोठारी, विनोद सेन, के.के. भंडारी, सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, किशोर बेनीवाल, अधिवक्ता पंकज पंचौली, शैलेन्द्र वर्मा, हेमलता अगनानी, गौरव जीनगर, भगवतीलाल जाट, केसर प्रजापत, बालगोविन्द व्यास सहित शहर के गणमान्यजनों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यापारियों ने केण्डल जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की।