नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर एक अनजान व्यक्ति ने कॉल कर दो प्लेन हाईजैक करने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद भोपाल से लेकर इंदौर तक हड़कंप मच गया। भोपाल एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर के पास आए कॉल में शख्स ने कहा कि भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट से विमान हाईजैक किया जाएगा। रोक सको तो रोक लो। इसके बाद दोनों एयरपोर्ट्स की सुरक्षा बढ़ा दी है।
वहीं, पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रैस करते हुए शुजालपुर से एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे देर रात तक पूछताछ जारी थी। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि एक भोपाल एयरपोर्ट पर एक हॉक्स कॉल आई. जिसमें दो प्लेन को हाईजैक पाकिस्तान से जाने की बात कही गई थी। कॉल आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई। काल को देखते हुए इंदौर से कर्नाटक जा रही फ्लाइट की तलाशी ली गई। हालांकि फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सघन चेकिंग के बाद फ्लाइट कर्नाटक के लिए रवाना किया। पुलिस के अनुसार युवक पहले भोपाल में ही रहता था और उसकी मां वहां शिक्षिका हैं। भोपाल में रहते हुए युवक पर एक केस भी दर्ज है।