

बीकानेर।  फल सब्जी मंडी के अध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा के नेतृत्व में मंगलवार को फड़ बाजार ठेला यूनियन के शिष्टमंडल ने संभागीय आयुक्त डा.  नीरज के पवन से मिलकर उनका फड़ बाजार से भैंसावाडा में पुनर्वास का निवेदन किया।  संभागीय आयुक्त डा.  नीरज के पवन केवल अतिक्रमण हटाने का काम ही नहीं कर रहे है, बल्कि उजड़े लोगों को राहत देने में भी सहयोगी बन रहे हैं।संभागीय आयुक्त ने आश्वासन दिया  कि फड़ बाजार से हटाये गये  फल- सब्जी के गाड़ो को अब चौखूंटी रोड स्थित भैसावाड़ा में नगर निगम चोकियां बनाकर आवंटित करेगी। जब तक भैंसा बाड़े  में उनके लिए जमीन समतलीकरण, चौकी निर्माण होगा तब तक वे फड़ बाजार में नीचे बैठकर सब्जी बेच सकेंगे। यहां से ठेले, गाड़े हटाने होंगें।  गंगाशहर  अस्पताल के आगे लगे फल सब्जी के ठेले संभागीय आयुक्त के कड़े रुख के चलते वहां से हट गए हैं। इन लोगों की मांग है कि गंगाशहर  में प्रस्तावित सब्जी मंडी विकसित की जाए उनको सब्जी फल के ठेले  या दुकान लगाने को बाजार दर पर जगह  मुहैया करवाए जाए। यहां से हटाने के बाद सभी लोग उजड़ गए है।                                                                     इधर संभागीय आयुक्त , नगर निगम आयुक्त, अरविंद मिढ़ा ने फड़ बाजार सब्जी यूनियन के साथ मोका मुआयना भी किया था। मिढ़ा  के आग्रह पर पूर्व में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने  प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुझाये गए  स्थान का निरीक्षण किया, निरीक्षण के बाद उन्होंने उपयुक्त स्थान पाया और तुरंत निर्णय लिया गया था कि प्राथमिकता के आधार पर  हटाए गए ठेले वालों को चौखूटी रोड़ स्थित भैसावाड़ा में  चौकियां बनाकर किराए पर चौकी दी जाएगी ।  अरविंद मिढ़ा ने प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लम्बे समय से फड़ बाज़ार की समस्या से राहगीर और गरीब ठेले वाले परेशान होते थें, बरसों पहले की समस्या को संभागीय आयुक्त  नीरज के पवन ने त्वरित कार्रवाई कर समाधान कर दिया।
 प्रतिनिधिमंडल में अरविंद मिढ़ा के  साथ एम डी चौहान, संजू मुगल, रफीक मुगल, गुलाम कादर, अमीर खान फौजी, असगर अली समेत अन्य लोग थे।
