गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मुक्तसर के मलोट स्थित औलख गांव में फाइनेंसर रणजीत सिंह उर्फ राणा (37) गर्भवती पत्नी राजवीर कौर के साथ दवा लेने आया था। जैसे ही वह अस्पताल के सामने पहुंचा तो एक स्विफ्ट कार में सवार चार युवकों ने रणजीत पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रणजीत फाइनेंस का काम करता था। उसकी करीब ढाई वर्ष पहले शादी हुई थी। रणजीत पर पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। मामले में स्थानीय पुलिस गैंगवार के पहलुओं से जोड़कर देख रही है। बताया गया कि वारदात में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें आरोपियों की हरकत कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने में जुटी है।
दविंदर बंबीहा गुट के साथ फोटो अपलोड
वारदात के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से चल रही फेसबुक अकाउंट पोस्ट पर राणा की फोटो अपलोड की गई है। फोटो में गोला भी किया गया है। इसके अलावा गैंगस्टर दविंदर बंबीहा भी नजर आ रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि राणा के दविंदर बंबीहा गुट के साथ संपर्क होने से उसकी हत्या करवाई गई है। वहीं पुलिस भी हत्या को गैंगवार मानकर चल रही है।
— गुरलाल हत्या के बाद फेसबुक पर दोनों गुट में चल रही थी गैंगवार
10/11 अक्टूबर की रात चंडीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी व सोपू नेता गुरलाल बराड़ की गोली मारकर हत्या के बाद दविंदर बंबीहा गुट ने 6 घंटे बाद फेसबुक पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जिसमें कहा गया था कि- लवी दियोड़ा हत्या का गौरव पटियाल उर्फ लकी ने गुरलाल की हत्या करवा कर बदला लिया है। इसके बाद से ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दविंदर बंबीहा के गुट के बीच आए दिन फेसबुक पर एक दूसरे को खून बहाने की धमकियां दी गई थी। इसके बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी रही।
-आखिर कौन ऑपरेट कर रहा है अकाउंट
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा समेत अन्य कई कुख्यात अपराधी जेल में बंद है। इसके अलावा दविंदर बंबीहा का एनकाउंटर हो चुका है। इन गैंगस्टर के नाम पर सोशल मीडिया पर सैकड़ों अकाउंट चल रहा है। ऐसे में सवालिया निशान है कि इनके नाम पर चल रही फेसबुक अकाउंट को कौन ऑपरेट कर रहा है। पुलिस इन तक क्यों नहीं पहुंच पाती है। हालांकि बीते महीने चंडीगढ़ साइबर सेल पुलिस का दावा था कि सोशल मीडिया पर गैंगस्टर व उनके नाम से जुड़े करीब 90 अकाउंट को बंद करवाया गया है।
– फेसबुक पर गैंगवार, पुलिस क्यों नहीं कर रही करवाई?
फेसबुक अकाउंट पर लगातार गैंगस्टरों की आपस में गैंगवार हो रही है। पिछले 11 दिनों में दो हत्याएं हो गई। गैंगस्टर लगातार फेसबुक पर एक दूसरे को धमकियां देने से चूक नहीं रहे हैं। सरेआम सड़कों पर खून बहाने की एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस इन पर क्यों लगाम नहीं लगा पा रही है। पुलिस ऐसी कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है जिससे इन गैंगस्टरों के फेसबुक अकाउंट पर नजर रखी जा सके।_
– कहीं पुलिस को गुमराह करने की कोई साजिश तो नहीं?
हत्या के बाद मृतक गुरलाल बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालकर फाइनेंसर राणा की हत्या की जिम्मेदारी ली गई। हैरानी की बात है कि गुरलाल बराड़ का फेसबुक अकाउंट कौन ऑपरेट कर रहा है। कहीं इस हत्या में पुलिस को गुमराह करने की कोई साजिश तो नहीं रची गई।