बीकानेर, । फायरिंग कर एक व्‍यक्ति की हत्‍या का प्रयास करने के दो आरोपी गिरफ्तार, नयाशहर थाना क्षेत्र की रामपुरा बस्‍ती में बाइक पर आकर फायरिंग कर एक अधैड व्‍यक्ति की हत्‍या का प्रयास का प्रयास करने के दो आरोपियों को जांच अधिकारी आरपीएस दीपचंद व नयाशहर थाना पुलिस टीम ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने गत माह 13 सितंबर को विश्‍वकर्मा गेट के बाहर के निवासी 52 वर्षीय हुकुमचंद जावा पुत्र स्‍व. बाबूलाल जावा की पिटाई कर उसकी हत्‍या का प्रयास किया था।

पुलिस ने इस मामले में बीकानेर में रविवार को इन्‍द्रा कॉलोनी मूल के हाल बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी नगर के ए ब्‍लाक-311 व 312 के निवासी 21 वर्षीय पुष्‍पेन्‍द्र सिंह राजपूत पुत्र दूले सिंह तथा नयाशहर थाना क्षेत्र में रामपुरा बस्‍ती की गली नंबर 17 के निवासी 20 वर्षीय साहिल राज चांवरिया उर्फ मोंटू पुत्र दीनदयाल वाल्‍मीकि को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी साहिल राज चांवरिया उर्फ मोंटू के पास से वारदात में इस्‍तेमाल की गई पिस्‍टल व बाइक भी बरामद कर ली है। पीडित हुकमचंद जावा ने 15 सितरंबर को दर्ज मामले में पुष्‍पेन्‍द्र सिंह राजपूत, सूरज चांवरिया व साहिल चावंरिया के खिलाफ हत्‍या के प्रयास का आरोप लगाया था। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 323, 341, 34, आर्म्‍स एक्‍ट व एससी एसटी एक्‍ट के तहत दर्ज मामले में जांच जारी है।