चंडीगढ़। जिला फिरोजपुर के थाना ममदोट अंतर्गत सीमांत गांव राऊके हिठाड़ में शनिवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एसटीएफ और भारतीय तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। एसटीएफ की गोली से दो तस्कर जख्मी हो गए। एक तस्कर को गंभीर हालत में फरीदकोट स्थित मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया। वहीं दो तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए। सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ ने तस्करों से सरहद पार से आया सामान भी पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को एसटीएफ को सीमा पर चार तस्करों के होने की जानकारी मिली थी। जानकारों का कहना है कि जब एसटीएफ की टीम तस्करों को गिरफ्तार करने पहुंची तो तस्करों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी फायरिंग की।एसटीएफ की गोली से दो तस्कर जख्मी हो गए।

वहीं दो तस्कर एसटीएफ की टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। एक घायल तस्कर को गंभीर हालत में फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। एक तस्कर एसटीएफ के गिरफ्त में है।सूत्रों के मुताबिक सरहद पार से आया कुछ सामान भी इन तस्करों के पास था, हालांकि इस बारे में पुलिस का कोई अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।खुफिया सूत्रों के अनुसार 12 सितंबर को थाना लक्खोके बहराम के अंतर्गत बीएसएफ की बीओपी न्यू गजनी वाला के पास लगी फेंसिंग के पार खेतों से एक बैग में तीन एके-47, 91 कारतूस व छह मैगजीन, दो एम-16 राइफल, चार मैगजीन और 57 कारतूस व चीन निर्मित दो पिस्टल, चार मैगजीन व 21 कारतूस बरामद हुए थे। उक्त सामग्री पाकिस्तानी तस्करों से किन लोगों ने मंगवाई थी, उसकी तलाश में कई सुरक्षा एजेंसियां काम कर रही थी। सूत्रों के अनुसार, शायद शनिवार को भी सीमा पार से कोई खेप आई होगी, जिसे लेने के लिए ये तस्कर सीमा पर पहुंचे थे।_