

बिहार(सुपौल)-कोशी ब्यूरों-जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित डपरखा मध्य विद्यालय के प्रांगण मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्व.अमरेंद्र यादव स्मृति में
आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का फाइनल मैच गुरुवार की शाम डपरखा और वीणा एकमा के बीच खेला गया। फाइनल मैच का उद्धघाटन डपरखा पैक्स अध्यक्ष अश्विनी कुमार उर्फ डब्लू, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार उर्फ बोआ यादव, पूर्व प्रमुख छोटेलाल यादव, सरपंच राजेश भगत
ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। खेल के प्रारम्भ होते ही पहली पारी में डपरखा ने की टीम ने आक्रामक प्रदर्शन की, इसके बाद डपरखा ने एक पर एक दागकर अपना चार गोल से आगे हो गई, जबकि बिना एकमा टीम ने निर्धारित समय मे महज एक गोल दागी । इस दौरान सैकड़ो दर्शकों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसलाफजाई करते रहे। जिसके बाद डपरखा की टीम ने वीणा एकमा टीम से 4 – 1 से जीत दर्ज कर ली। मैच मे खास बात यह रहा कि सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया था।


