– प्रेमसागर बसुमतारी मिस्टर, हर्ष खटीक टीन और याशिका कुमावत किड्स केटेगरी में बने विजेता
जयपुर। भारत के पहले ऑल इन वन ऑनलाइन फोटो कॉन्टेस्ट फैशजेनिक्स कॉन्टेस्ट सीजन 2 के रिजल्ट्स इस गुरुवार को अनाउंस किए गए। इस डिजिटल फोटो कॉम्पीटीशन में देश भर से साठ साल तक की उम्र के लोगों ने पार्टिसिपेट किया। यह सारे रजिस्ट्रेशन मिस्टर, मिस, मिसेज, किड्स व टीन केटेगरी में लिए गए। पार्टिसिपेंट की फोटो पोस्ट पर सबसे ज्यादा रीच के आधार पर विनर व रनर अप निर्धारित किये गए।जिसका फाइनल रिजल्ट इस गुरुवार को घोषित किया गया। विनर्स व रनर अप को प्राइज, गिफ्ट्स व अन्य एक्साइटिंग प्राइजेज दिए जाएंगे।
फैशजेनिक्स कॉन्टेस्ट के आयोजक महेश कुमावत ने बताया कि शुरू से ही लोगों में इस कॉन्टेस्ट सीजन 2 के प्रति इंटरेस्ट देखने को मिला। यह कॉन्टेस्ट लोगों को एंगेज रखने व उनके टैलेंट को एक्स्प्लोर करने में कामयाब रहा। भविष्य में भी इस तरह की विभिन्न एक्टिविटीज हमारी ओर से आयोजित होती रहेंगी।


मिस केटेगरी में किरण चौधरी विनर, समाइना बसुमतारी फर्स्ट रनर अप व कीर्ति छत्तानी सेकेंड रनर अप रहे। मिसेज केटेगरी में संगीता बोराह विनर, बोरनाली गोगोई फर्स्ट रनर अप व किरण शिंदे सेकेंड रनर अप रहे। किड्स केटेगरी में याशिका कुमावत विनर, रिया कुमावत फर्स्ट रनर अप व युवान भारद्वाज सेकेंड रनर अप रहे। टीन केटेगरी में हर्ष खटीक विनर, स्नेहा साना फर्स्ट रनर अप और शुभम जौलकर सेकेंड रनर अप रहे। वहीँ मिस्टर केटेगरी में प्रेमसागर बसुमतारी, संजय कौशिक फर्स्ट रनर अप व सुरेश कुमावत सेकेंड रनर अप रहे।
इस कांटेस्ट में विजेताओं को क्राउन, सैश, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट, प्रतियोगिता का ब्रांड एंबेसडर, विभिन्न गिफ्ट हैम्पर्स, प्राइज इवेंट के दौरान विजेताओं का फोटोशूट, मीडिया साक्षात्कार, समाचार पत्र कवरेज सहित सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेंट का प्रमाण पत्र मिलेगा।
फैशजेनिक्स कॉन्टेस्ट के बारे में:
फैशजेनिक्स कॉन्टेस्ट भारत का पहला ऑनलाइन फोटो कॉन्टेस्ट है जिसमें 60 वर्ष की आयु सीमा के भीतर कोई भी भाग ले सकता है। इसमें किड्स, टीन, मिस्टर, मिस, मिसेज और प्लस साइज केटेगरी के लोग भाग लेते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
फैशजेनिक्स कॉन्टेस्ट सीजन 2 का रिजल्ट हुआ अनाउंस, किरण चौधरी मिस और संगीता बोराह मिसेज केटेगरी में बनी विजेता
– प्रेमसागर बसुमतारी मिस्टर, हर्ष खटीक टीन और याशिका कुमावत किड्स केटेगरी में बने विजेता
जयपुर। भारत के पहले ऑल इन वन ऑनलाइन फोटो कॉन्टेस्ट फैशजेनिक्स कॉन्टेस्ट सीजन 2 के रिजल्ट्स इस गुरुवार को अनाउंस किए गए। इस डिजिटल फोटो कॉम्पीटीशन में देश भर से साठ साल तक की उम्र के लोगों ने पार्टिसिपेट किया। यह सारे रजिस्ट्रेशन मिस्टर, मिस, मिसेज, किड्स व टीन केटेगरी में लिए गए। पार्टिसिपेंट की फोटो पोस्ट पर सबसे ज्यादा रीच के आधार पर विनर व रनर अप निर्धारित किये गए।जिसका फाइनल रिजल्ट इस गुरुवार को घोषित किया गया। विनर्स व रनर अप को प्राइज, गिफ्ट्स व अन्य एक्साइटिंग प्राइजेज दिए जाएंगे।

फैशजेनिक्स कॉन्टेस्ट के आयोजक महेश कुमावत ने बताया कि शुरू से ही लोगों में इस कॉन्टेस्ट सीजन 2 के प्रति इंटरेस्ट देखने को मिला। यह कॉन्टेस्ट लोगों को एंगेज रखने व उनके टैलेंट को एक्स्प्लोर करने में कामयाब रहा। भविष्य में भी इस तरह की विभिन्न एक्टिविटीज हमारी ओर से आयोजित होती रहेंगी।
मिस केटेगरी में किरण चौधरी विनर, समाइना बसुमतारी फर्स्ट रनर अप व कीर्ति छत्तानी सेकेंड रनर अप रहे। मिसेज केटेगरी में संगीता बोराह विनर, बोरनाली गोगोई फर्स्ट रनर अप व किरण शिंदे सेकेंड रनर अप रहे। किड्स केटेगरी में याशिका कुमावत विनर, रिया कुमावत फर्स्ट रनर अप व युवान भारद्वाज सेकेंड रनर अप रहे। टीन केटेगरी में हर्ष खटीक विनर, स्नेहा साना फर्स्ट रनर अप और शुभम जौलकर सेकेंड रनर अप रहे। वहीँ मिस्टर केटेगरी में प्रेमसागर बसुमतारी, संजय कौशिक फर्स्ट रनर अप व सुरेश कुमावत सेकेंड रनर अप रहे।
इस कांटेस्ट में विजेताओं को क्राउन, सैश, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट, प्रतियोगिता का ब्रांड एंबेसडर, विभिन्न गिफ्ट हैम्पर्स, प्राइज इवेंट के दौरान विजेताओं का फोटोशूट, मीडिया साक्षात्कार, समाचार पत्र कवरेज सहित सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेंट का प्रमाण पत्र मिलेगा।
फैशजेनिक्स कॉन्टेस्ट के बारे में:
फैशजेनिक्स कॉन्टेस्ट भारत का पहला ऑनलाइन फोटो कॉन्टेस्ट है जिसमें 60 वर्ष की आयु सीमा के भीतर कोई भी भाग ले सकता है। इसमें किड्स, टीन, मिस्टर, मिस, मिसेज और प्लस साइज केटेगरी के लोग भाग लेते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।