20 लाख करोड़ के पैकेज में फोटोग्राफर को भी की जाए आर्थिक मदद।
बीकानेर -ओम एक्सप्रेस- फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी बीकानेर की ओर से राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बुलाकी दास कल्ला को ज्ञापन दिया गया।इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष मनीष पारीक, महासचिव गौतम मांडण, संयोजक अजीज भूटा, मीडिया प्रभारी बी जी बिस्सा, कार्यकारिणी सदस्य वाजिद आदिल, मनोज सुथार उपस्थित थे।
फोटोग्राफर में लोन द्वारा एक खरीदे हुए है। उन्हें बैंकों द्वारा किस्त भरने में छूट प्रदान की जाए ब्याज मुक्त भी किया जाए। केंद्र सरकार द्वारा जारी 20 लाख करोड़ के पैकेज में फोटोग्राफर को भी आर्थिक मदद की जाए। अधिकांश फोटोग्राफर की दुकान किराए की है मकान मालिक द्वारा परेशान नहीं किया जाए ना ही उन पर दुकान खाली करने का दबाव दिया जाए। महोदय बीकानेर के छायाकार समय-समय पर आपसे फोटोग्राफी को कला का दर्जा दिए जाने की मांग करते रहे हैं वर्तमान में आपसे कला मंत्री है अतः आपसे पुनः निवेदन है कि आप इस संबंध में उचित प्रदेश के छायाकरो सम्मान बढ़ाएंगे।
फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दिए गए ज्ञापन के प्रत्युत्तर में डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा कि आपकी मांग राज्य सरकार पर आपको अपना अवगत करवा दिया जाएगा सोसायटी की कार्यकारिणी मे कुछ ओर सदस्यों को जोड़ा गया है जिसमें सुधाकर शर्मा,जेठमल व्यास,दीन दयाल शर्मा,पवन गहलोत,मानमल मारु एवं जेठमल शर्मा शामिल हैं।