

बीकानेर ।ओम एक्सप्रेस न्यूज़ :- फोटो ग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर द्वारा जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को ज्ञापन दिया गया और कलेक्टर के माध्यम से श्रीमान नरेंद्र मोदी , प्रधानमंत्री भारत सरकार व श्रीमान अशोक गहलोत मुख्यमंत्री ,राजस्थान सरकार को भी ज्ञापन दिया गया।जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष राम प्रताप पानेचा ने लोग डाउन के तहत हो रही शादियों में 50 व्यक्तियों की सरकार द्वारा अनुमति दी जा रही है उसमें दो फोटोग्राफरों को शामिल करने की गाइडलाइन जारी करने की अपील, संघ के मीडिया प्रभारी शिवराज पंचारिया ने सरकार से सभी फोटोग्राफरों के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष से बैंक से रियायती दर पर बिना प्रतिभूति के ऋण प्रदान करवाया जावे।AP3i के अध्यक्ष मनीष पारीक ने कहा कि फोटोग्राफी को कला का दर्जा दिया जाए।


जर्नलिस्ट फोटोग्राफर अजीज अजीज भूटा-ने कहा कि इस कोरोना महामारी काल में फोटोग्राफरों को सरकार से आर्थिक मदद मिले गौतम प्रीतम सुथार (धर्मेंद्र कलर लेब) ने कलेक्टर साहब को तस्वीर व गीता का सार पुस्तक भेंट की।संघ के सचिव जगदीश सोलंकी व मनीष पारीक जर्नलिस्ट फोटो ग्राफर ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम जी मेघवाल व केंद्रीय कला मंत्री प्रकाश जावेडकर को फोटोग्राफरओं का 5 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन जी मेल किया और कार्यवाहक अध्यक्ष व सभी फोटोग्राफरों को कलेक्टर साहब ने आश्वस्त किया कि शादी समारोह में 50 व्यक्तियों में शामिल होने के लिए आज गाइडलाइन जारी दी जाएगी।
