– डॉक्टरों को उन्नत अल्ट्रासाउंड तकनीक से सशक्त बनाने की पहल
जयपुर, 03 नवंबर, 2025: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर में जयपुर क्रिटीकोन 2025 कांफ्रेंस के तहत आज शुक्रवार को “पॉइंट-ऑफ-केयर अल्ट्रासाउंड (POCUS)” पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला अस्पताल के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य आपातकालीन और गहन चिकित्सा में मरीजों के बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों को उन्नत अल्ट्रासाउंड कौशल से सशक्त बनाना था।
इस कार्यशाला में देशभर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में व्याख्यान, लाइव प्रदर्शन और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग सत्र शामिल रहे। डॉक्टरों को हेमोडायनामिक मूल्यांकन, फेफड़ों का अल्ट्रासाउंड, इकोकार्डियोग्राफी, संवहनी पहुँच और प्रक्रियात्मक मार्गदर्शन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में 40 से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञताएँ शामिल थीं। प्रतिभागियों को अनुभवी चिकित्सकों के मार्गदर्शन में वास्तविक जीवन जैसे नैदानिक परिदृश्यों पर अभ्यास का अवसर मिला।
इस अवसर पर डॉ. वैभव भार्गव, वरिष्ठ विशेषज्ञ, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर ने कहा, “पॉइंट-ऑफ-केयर अल्ट्रासाउंड ने गंभीर रूप से बीमार रोगियों के आकलन और उपचार के तरीके में बदलाव लाया है। इस तरह के प्रशिक्षण से डॉक्टर मरीज के बिस्तर पर ही त्वरित और सटीक निर्णय ले सकते हैं, जिससे रोगी सुरक्षा और परिणामों में सुधार होता है।”
वहीं डॉ. किशोर मंगल, वरिष्ठ विशेषज्ञ, क्रिटिकल केयर मेडिसिन ने कहा, “POCUS तकनीक डॉक्टरों को तत्काल जानकारी और निर्णय क्षमता प्रदान करती है। प्रतिभागियों का उत्साह देखकर यह स्पष्ट है कि निरंतर सीखने और कौशल विकास से ही चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाई जा सकती है।”
कार्यशाला का समापन लाइव डेमो और इंटरैक्टिव चर्चा सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने अनुभव और सुझाव साझा किए। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर लगातार ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा, नवाचार और रोगी देखभाल की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत है।
