जयपुर.फोर्टी का राजस्थान से निकलकर देश के विभिन्न भागों में शाखा विस्तार, फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि सबके समग्र प्रयासों से फोर्टी कि देश में ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रियता बढ़ रही है फोर्टी देश के ही नहीं अपितु विदेशों में भी व्यापारी वर्गों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर है नए साल में हम फोर्टी का देश तथा विदेश में पूर्णता विस्तार करेंगे l
फोर्टी,चीफ सेक्रेटरी शाखा विस्तार रवि जिंदल का कहना है कि संपूर्ण भारत में अठारह शाखाएं गुजरात,मध्यप्रद्रेश, पंजाब, चंडीगढ़,उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र,हिमाचल प्रदेश,वेस्ट बंगाल, गोवा, अंडमान निकोबार बिहार, झारखंड, कर्नाटक, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, दिल्ली आदि में स्थापित की जा चुकी है तथा आगामी वर्ष में भारत के प्रत्येक राज्य में फोर्टी की शाखाएं स्थापित होंगी .
वही फोर्टी विश्व में भी अपनी प्रगढ़ पहचान बनाते हुए आठ देशों में शाखाएं स्थापित कर चुका है इंटरनेशनल ब्रांच
चेयरपर्सन प्रवेश गोयल के अनुसार विश्व में दस से पंद्रह ब्रांचेस स्थापित करने की योजनाएं बनाई गई है आगामी वर्ष में फोर्टी विश्व स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएगा l