”कोरोना की नयी लहर – लक्षण एवं बचाव के लिए सावधानियाँ”

जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज(फोर्टी) के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि ”कोरोना के लक्षण एवम बचाव” पर शनिवार 17 अप्रैल 2021 को एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसके मोडिरेटर फोर्टी के अतिरिक्त महामंत्री सी ए अभिषेक शर्मा होंगे। इस वेबिनार के – – विशेषज्ञ वक्ता
डॉक्टर वीरेंद्र सिंह, चेयरमैन राजस्थान हॉस्पिटल एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार होंगे।

Zoom link

https://us02web.zoom.us/j/89911417991?pwd=YjlYR1M3M3BMbXdJekt6RzRCUEF4UT09

ज्ञात रहे राजस्थान के व्यापारियों एवम उद्योगपतियों की शीर्ष संस्था ‘फोर्टी’ समय समय पर समाज हित के कार्य करती रहती है।

Meeting ID: 899 1141 7991
Passcode: 020077