जयपुर।विधानसभा चुनावों में इस बार छत्तीसगढ़ में 75.8 प्रतिशत और मध्‍यप्रदेश में 76.22 मतदान हुआ है। राजस्थान में निर्वाचन विभाग ने 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। इसमें प्रदेश के सभी उद्योग और व्‍यापार संगठन भी इस मुहिम में जुट गए हैं। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री
(फोर्टी ) के प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा उद्योग और व्‍यापार के प्रतिनिधि सदस्‍य 25 नवम्बर को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों और मैन्‍युफैक्‍चरिंग इकाइयों में काम करने वाले कर्मचारी और मजदूरों को सवैतनिक अवकाश देंगे। फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि राजस्थान इस बार मतदान में नया कीर्तिमान बनाएगा। राजस्थान में 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 74.38 प्रतिशत मतदान हुआ था। हम सब के प्रयासों से इस बार प्रदेश में 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। फोर्टी ने सभी व्यापारी वर्ग से अपील की है कि मतदान में परिवार के सदस्‍य और संस्थानों के कर्मचारी कोई भी मतदान किए बिना नहीं रहना चाहिए। पूरे प्रदेश में सभी जिला और तहसील स्‍तर पर हमारी सभी शाखाएं इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लक्ष्य पर काम कर रही हैं। फोर्टी वुमन विंग प्रदेश की महिलाओं को मतदान के लिए आगे लाने और फोर्टी यूथ विंग ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया है।

You missed