जयपुर।फोर्टी वूमेन विंग द्वारा श्रीमति रानू नथानी श्रीवास्तव अध्यक्ष फोर्टी वूमेन विंग की अध्यक्षता में दी रिबेल होटल लेमन ट्री में डायबिटीज एवम हैल्थ केयर जागरूकता संबंधित टॉक शो का आयोजन किया गया जिसके गेस्ट स्पीकर डायटिशियन डॉ मोनिशा अग्रवाल तथा डॉक्टर डायटिशियन रजत जैन जी थे,कार्यक्रम की रूपरेखा वूमेन विंग की जनरल सेक्रेट्री श्रीमति ललिता कुच्छल द्वारा करी गई एवम कार्यकर्म का संचालन डॉ पूजा अग्रवाल द्वारा किया गया , उपाध्यक्ष फोर्टी वूमेन विंग नीलम मित्तल एवम कार्यकारिणी सदस्य राधिका अग्रवाल ने गेस्ट स्पीकर्स का मोमेंटो देकर स्वागत किया ।
सभी महिला सदस्यों ने स्वस्थ रहने के लिए डॉक्टर मोनिशा अग्रवाल के दिए गए सुझावों की सराहना करी ।
डॉ रजत अग्रवाल ने बताया आजकल डायबिटीज आजकल आम बीमारी बन गई है जो किसी भी आयु वर्ग के लोगो को होने लगी है हम इसका बचाव अपने प्रतिदिन के खान पान को में बदलाव ला कर कर सकते है, डॉ मोनिशा में बताया की कैसे योगा व प्रतिदिन एक्सरसाइज के साथ साथ हमे अपने खाने पर भी ध्यान देना चाहिए। डॉक्टर मोनिशा के अनुसार अभी सर्दियों का मौसम है जिसमे हमे ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां आसानी से मिल जाती है ,जिन्हे हमे अपनी रोजमर्रा की डाइट में शामिल करना चाहिए ,इन दिनों सीजनल सलाद व फल आदि भी मिलते है ,उन्हें अपनी डाइट में शामिल कर हम हेल्थी लाइफस्टाइल मेंटेन कर सकते है ।
वूमेन विंग की सभी 150 से अधिक महिला सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा अपनी गायनी व पर्सनल हैल्थ संबंधित प्रश्न भी पूछे जिनके डायटिशियन मोनिशा ने उत्तर दिए ,सदस्यों ने इस सत्र की प्रशंशा करी तथा फोर्टी वूमेन विंग द्वारा ऐसे जागरूक सत्रों के आयोजन की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे सत्रों के आयोजन की इच्छा जाहिर करी।