

बीकानेर।करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक और कलयुग में कृष्ण के अवतार बाबा रामदेव जी का 638वां अवतरण दिवस भदवे की बीज को उत्साह से मनाया जाता है और इस अवसर पर फ्रेंड्स क्लब सेवा संस्थान ने भी मनाया बाबा रामदेव जी का जन्म उत्सव प्रेस क्लब के अध्यक्ष नवरत्न दहिया ने बताया कि ‘भादुड़े री दूज रो जद चन्दो करे प्रकाश, रामदेव बन आय सूं राखिजे विश्वास सरीखे भजनों से सोमवार को लोक देवता बाबा रामदेवजी के मंदिर गूंज उठे। भादव माह की द्वितीया पर लोक देवता बाबा रामदेवजी का जन्मदिवस मानाया गया। बाफ से 7 किलोमीटर शेखासर रोड के समीप स्थित पंडित रामदेव उपाध्याय के नेतृत्व में रामदेवजी का विशेष शृंगार कर पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में केक काटकर खुशी जताई। जन्मदिवस अवसर पर मेले-सा माहौल रहा। बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों ने धोक लगाई। इसके साथ ही सेवा धारियों द्वारा 56 भोग चढ़ाकर रामदेवजी के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। लोक देवता बाबा रामदेवजी के दर्शन 56 भोग का प्रसाद लेने के लिए सोमवार को भी बड़ी संख्या में बीकानेर से पैदल जत्थे रवाना हुए। फ्रेंड्स क्लब सेवा संस्थान की ओर से पैदल यात्रियों के लिए सेवादारों द्वारा विशेष इंतजाम किए गए। संस्था के उपाध्यक्ष लकी गहलोत ने बताया कि बीकानेर से फलौदी की दूरी पर स्थित सेवा शिविर लगाया गया। सोमवार को रवानगी के दौरान सचिव जय किशन सोनी ने बताया कि बीकानेर से रामदेवरा तक पैदल यात्रा कर रहे पैदल यात्रियों की कुशलक्षेम पूछी यहां जागरुक फ्रेंड्स क्लब सेवा संस्थान के तत्वावधान में रामदेवजी के जन्मोत्सव अवसर पर केक काट कर जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया ओर बाबा रामदेवरा मेले के लिए पैदल चल रहे जातरुओं की ठंडा जल पिलाकर सेवा की। यात्रियों की सेवा करने में प्रचार मंत्री चांद रतन टॉक की अहम भूमिका रही जिन्हें गुप्त रखा गया।