बख्शे नहीं जायेगें अपराधी और माफिया : डॉ. बी एल मीणा - OmExpress

बीकानेर। रैंज पुलिस के नये महानिरीक्षक डॉ.बीएल मीणा ने शनिवार दोपहर विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार संभालने के बाद मीडिया से रूबरू हुए डॉ.मीणा ने कहा कि अपराधियों और माफियाओं पर लगाम कसने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जायेगी,संगठित अपराधों की रोकथाम के लिये कड़े कदम उठाये जायेगें। हथियार और मादक पदार्थो तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में खौफ के लिये पुलिस हर कड़ा कदम उठायेगी।

उन्होने कहा कि बीकानेर रैंज मेरे लिये नयी जगह है,पहले यहां की भौगोलिक परिस्थितियों का आंकलन कर अपराधियों और माफियाओं पर शिंकजा कसने की कार्ययोजना बनाई जायेगी। नये रैंज महानिरीक्षक ने जोर देकर कहा कि कानून व्यवस्था और साम्प्रदायिक माहौल बिगाडऩे वालों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा। सड़क हादसों की रोकथाम के लिये सतत् प्रयास किये जायेगा। पुलिस की कार्यशैली से जुड़े सवालों का जबाव देते हुए आईजी डॉ.मीणा ने कहा कि पुलिस में सजगता और बेहतर ढंग से काम करने वालों को प्रोत्साहित किया जायेगा और ड्यूटी में बेपरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होने कहा कि पुलिस को व्यवहार कुशल बनाने के लिये प्रयास होगें,थानों में पीडि़तों की प्राथमिकता से सुनवाई होगी।


दिनेश एमएन की कार्यप्रणाली को सराहा-आईजी डॉ.बीएल मीणा ने निर्वतमान रैंज आईजी दिनेश एमएन की कार्यप्रणाली को सराहनीय बताते हुए कहा कि उन्होने कम समय में ही बीकानेर रैंज में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया,जुआ-सट्टा जगत के अपराधियों में भी पुलिस का भय कायम रहा। हरियाणा-पंजाब से आने वाले अपराधियों की रोकथाम के लिये भी आईजी दिनेश एमएन के प्रयास बेहतर रहे है,अपराधियों की लगाम कसने में आईजी दिनेश एमएन के प्रयासों पर प्रभावी ढंग से काम किया जायेगा।

सूचना तंत्र मजबूत किया जायेगा-नये आईजी डॉ.बीएल मीणा ने कहा कि बॉर्डर एरियां होने के कारण बीकानेर रैंज संवेदनशील रैंज है,सुरक्षा व्यवस्था के लिये लिहाज से रैंज में सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ पुलिस के खुफिया तंत्र को प्रभावी बनाया जायेगा। अपराधों और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। इसके लिये सैना और बीएसएफ इंटेलिजेंसी ऐजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल रखा जायेगा।(PB)