अहमदाबाद ।इस दुनिया में कई ऐसी बीमारियां हैं जिसका आमतौर पर आपने नाम भी नहीं सुना होगा और इसके इलाज में इंसान का सबकुछ बिक जाता है. ऐसे ही एक बीमारी है जिसका नाम SMA (Spinal Muscular Atrophy) कहा जाता है. इस बीमारी के एक इंजेक्शन की आप कीमत सुनेंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इस बीमारी के एक इंजेक्शन की कीमत लाख दो लाख नहीं बल्कि पूरे 22 करोड़ रु (टैक्स सहित) है. जी हां यह खतरनामक बीमारी लाखों लोगों में से किसी एक को होती है लेकिन दुर्भाग्यवश गुजरात में एक 3 महीने का मासूम इसका शिकार हो गया है. उस बच्चे का नाम धैर्यराज राठौड़ है जिसे SMA (Spinal Muscular Atrophy) बीमारी है.
अपने मां की गोद में खेलने वाला साढ़े तीन महीने का धैर्यराज राठौड़ इतनी छोटी सी उम्र दुनिया की इस जानलेवा बीमारी से लड़ रहा है. उसके परिवार के लिए इस बीमारी के इलाज का बोझ उठाना मुश्किल साबित हो रहा है. SPINAL MUSCULAR ATROPHY यानी SMA का भारत में इलाज संभव नहीं है और इसके इलाज के लिए विदेश से इंजेक्शन मंगवाना होता है जिसकी कीमत 16 करोड रुपये है. इतना ही नहीं इस पर करीब 6 करोड़ रुपये का टैक्स भी लगता है जिसके बाद इसकी कीमत 22 करोड रुपये हो जाती है.
बच्चे की बीमारी के इलाज के लिए परिवार वालों ने सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया है ताकि धैर्यराज के लिए चंदा इकट्ठा कर 22 करोड़ रुपये में इंजेक्शन मंगवाया जा सके.धैर्यराज के पिता राजदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि जब उनका बेटा धैर्यराज पैदा हुआ तो उस वक्त वो पूरी तरह स्वस्थ्य था. लेकिन जब वो 2 महीने का हुआ तो उसकी मां जीलनबा राठौड़ ने महसूस किया कि उसका बेटा धैर्यराज आम बच्चों की तरहा हाथ पैर नहीं हिला रहा है. इसके बाद बच्चे की मां ने दो दिन तक उस पर नजर रखी और जब उसे शक हुआ तो बच्चे को डॉक्टर के पास ले गई. डॉक्टर ने बच्चे के कुछ टेस्ट करवाए जिसके बाद पता चला की धैर्यराज को SMN नाम की बीमारी है जो लाखों में से किसी एक बच्चे को होती है.
इस खर्चीले बीमारी के बारे में सुनकर धैर्यराज के माता-पिता के होश उड़ गए. वो परेशान हो गए कि आखिर इतने पैसे वो कहां से लाएंगे. इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र के ही एक ऐसे मामले की जानकारी मिली जिसमें लोगों ने चंदा इकट्ठा कर बच्चे के लिए इंजेक्शन मंगवाया. इसके बाद धैर्यराज के माता-पिता भी लोगों से बच्चे के इलाज के लिए मदद करने की अपील कर रहे हैं.
अच्छी बात ये है कि उनका सोशल मीडिया कैंपेन रंग ला रहा है और अब तक इंजेक्शन के लिए 6 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं. उन्हें 16 करोड़ रुपये की अब भी जरूरत है. धैर्यराज के पिता ने सरकार से भी अपील की है कि इंजेक्शन पर लगने वाले टैक्स को माफ कर दिया जाए जिससे उनके बच्चे का वक्त रहते इलाज हो पाए.