—विद्युत लाइन टूटने से नष्ट हुई फसल

बीकानेर, 20 अप्रैल। बज्जू की चक आर.डी. 875 के खेत में बिजली की तार टूटने से आग लगने पर फसल का काफी नुकशान हुआ है।
इस आश्य कीे पुलिस थाना बज्जू में नेजू खां पुत्र चैरू खां ने लिखित में सूचना दी है। श्रीमती सजना पत्नी बाबू खां ने बताया कि चक आरडी 875 में उनका खेत है, जिसे काश्त के लिए दिया हुआ है।

उन्होंने बताया कि उक्त खेत में 10 बीघा में गेहूॅं की काश्त कर रखी थी। उक्त खेत में 11000 केवी वि़द्युत लाइन जा रही है, जिसके 13 अप्रैल को दोपहर के 2 से 3 बजे लाइन के टूटने की वज़ह से खेत में खड़ी गेहूं की जो कि 4 बीघा में थी, आग लगने पर जलकर (नष्ट) गई जो करीबन 40 क्विंटल है और जिसकी किमत करीब 80 हजार रूपये बनती है। साथ ही भूसा भी जल गया। जिस समय खेत में आग लगी उससे कुछ मिनट पहले कातकार नेजू खां खाना खाकर उठा ही था, अन्यथा जान का भी नुकशान हो सकता था।
—–