बीकानेर-मंगलवार को सरपंच चुनाव के तीसरे चरण में बज्जू व लूणकरणसर पंचायत समिति के सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान किया गया।
बज्जू पंचायत के 28 ग्राम पंचायतों से नतीजे सामने आए है। 28 ग्राम पंचायतों में से 16 की कमान महिलाओं के जिम्मे होगी। बज्जू में आजकुल 86.41 प्रतिशत मतदान हुआ था।