– गृहस्थी व आमजन के लिये बटुक भैरव आराधना उत्तम
रिपोर्ट – कविता कंवर राठौड़
बीकानेर। गृहस्थी व आमजन भैरव के बटुक रूप की ही पूजा करें तो उत्तम है,वंशवृद्धि के लिये भी बटुक भैरव आराधना श्रेष्ठ है। ये उदगार बारह गुवाड़ चौक स्थित भैरव दरबार में बटुक भैरव जयन्ति के उपलक्ष पर चल रहे भैरव अनुष्ठान के दूसरे दिन भैरव साधक प. प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने व्यक्त किये।ओझा ने कहा कि बटुक भैरव का पूजन के साथ साथ छोटे छोटे बालकों को बिस्किट,टॉफी, बैलून व खिलोने देना चाहिये इससे बटुक भैरव शीघ्र प्रसन्न होते है और कृपा बरसाते है।
इस अवसर पर योगी विलासनाथ महाराज ने कहा कि भय और आकस्मिक संकट से भैरवनाथ जल्दी छुटकारा दिलाने में समर्थ है। योगी ओमनाथ महाराज ने कहा कि ये भैरव क्षेत्रपाल भी है जो अपने क्षेत्र की रक्षा का भार संभालते है।
आयोजन से जुड़े राधे ओझा ने बताया कि आज भैरव अनुष्ठान के दूसरे दिन बटुक भैरव यंत्र मंत्रोचार कर का निर्माण तथा भैरव के 108 नामों से पुष्प समर्पित कर पूजा की गई तथा भैरव पाठ भी जारी रहे। राधे ओझा ने बताया कि रविवार अभिजित मुहूर्त में भैरवनाथ का भिन्न भिन्न सामग्रियों से पूजन व अभिषेक होगा तथा कुल 15001 पाठ पूर्ण किये जाएंगे। शाम को भैरव नामावली से व स्तोत्र से विशेषरूप से तैयार शाकल्य से हवन किया जाएगा व महाआरती होगी।