– शिक्षा विभाग में करीब 75 लेक्चरर कर रहे बाबू का काम, पिछले साल की फाइलें आज तक अटका रखी है
हरीश गुप्ता
जयपुर। ‘बाबू’ यह नाम सुनने से लगता है कि बड़ा आदमी होगा। तीन-चार दशक पहले लोग पिताजी को बाबूजी कहते थे। मतलब बाबू शुरू से ही इज्जतदार और ताकतवर नाम होता था। शायद यही कारण है कि इस शब्द के झांसे में आकर लेक्चरर बाबू बन गए। पढ़ाने का कार्य छोड़ उन्हें ‘बाबूगिरी’ का काम रास आ रहा है।
सूत्रों ने बताया कि यहां लगने वाले लेक्चरर ऊंची रसूखात वाले हैं। कोई मंत्री या पूर्व मंत्री की पत्नी या भाई तो कोई आईएएस या आईपीएस की पत्नी या भाई। जो ऊंचे रसूखात नहीं रखता वह ‘व्यवस्था’ करके यहां आ जाता है।
बाबू की कुर्सी को वरदान है काम अटकाने का। तो यह लेक्चरर भी उसी नक्शे कदम पर चलने लग जाते हैं। सरकार ने किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय के चालू करने या अपग्रेड करने के लिए एनओसी आवश्यक कर रखी है। जिसमें पहले भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे, गहलोत सरकार ने इस पर रोकथाम के लिए प्रत्येक जिले में पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल को नोडल ऑफिसर बनाकर नई व्यवस्था शुरू की।
सूत्रों ने बताया कि नोडल ऑफिसर जांच करने जाता है तो पूरी वीडियोग्राफी होती है और हर एंगल से फोटोग्राफी भी। उसके बाद उस नोडल ऑफिसर की पूरी जिम्मेवारी हो जाती है। उसके बाद भी निदेशालय में बैठे यह ‘बाबू’ फाइल अटका देते हैं। तहसीलदार की रिपोर्ट मांगते हैं बिल्डिंग बनी है या नहीं जबकि तहसीलदार पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल से बड़ा नहीं होता और प्रिंसिपल ने वीडियोग्राफी भेज रखी होती है। वैसे भी एनओसी की जरूरत ही नहीं होनी चाहिए नोडल ऑफिसर की रिपोर्ट के बाद, लेकिन इनको तो ‘माल’ ना मिलने पर सरकार की छवि जो खराब करनी है।
तीन गुना वेतन:
एक सरकारी बाबू को 30 से 35 हजार के करीब वेतन मिलता है। वहीं इस काम में लगे इन लेक्चरर की सैलरी करीब सवा लाख रुपए है। ऐसे में इन्हें हटा कर यहां 3 गुना बाबू रखेंगे तो काम की स्पीड भी बढ़ जाएगी, लेकिन राजधानी छोड़कर दूसरे जिलों की कॉलेज में पढ़ाने जो जाना पड़ेगा।
लीगल सेक्शन 10:
जानकारी के मुताबिक अकेले लीगल सेक्शन में 10 लेक्चरर लगे हुए हैं। एक तरफ लॉ कॉलेज में पढ़ने वाले है नहीं, यहां फालतू का जमावड़ा। सरकार के सभी विभागों में लीगल एडवाइजर की पोस्ट है। यहां इतने कितने केस हैं जो इतना बड़ा लवाजमा रखा हुआ है। वरना एक लीगल एडवाइजर ही पर्याप्त होता है।