खंदौली जंग ए आजादी में ब्रिटिश हुकूमत के छक्के छुड़ाने वाले आजादी के मतवालों शहर ही नहीं ग्रामीण अंचल भी भरा पड़ा है नमक आंदोलन असहयोग आंदोलन समेत सत्याग्रहो की पथरीली राह पर उन्होंने क्रांति की नई इबारत लिखी काले पानी की सजा काटी थी हंसते हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए लेकिन ब्रिटेन के ताबूत में कील ठोकते रहे आगरा शहर देहात क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी गतिविधियों का केंद्र रहा वहीं देहात के कस्बे भी आजादी की आंच में तप रहे थे स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारियों में एक जज्बा था।

यह बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की ऐसे तिरंगे को दिल में बसाए रखना
खंदौली थाना क्षेत्र के मुड़ी चौराहे पर सोमवार को स्वत्रंता सेनानी एवं पूर्व चेयरमैन ठाकुर उल्फत सिंह चौहान की 121 वी जयंती पर मिस्ठान वितरण कर ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तौमर ने स्वत्रंत्रता सेनानी उल्फत सिंह चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि उल्फत सिंह चौहान जी ने देश को आजाद कराने के लिये अपने प्राण न्योछावर कर देश को आजाद करवाया था। चौहान जी कई बार देश को आजाद करवाने के लिये जेल गए थे। इस मौके पर सीताराम परमार, रामकिशन, मुकेश चौहान, छोटू सिसोदियाजयबीर सिंह, राजेश बघेल, डाक्टर संदीप सिंह, राजकुमार, , कैलाश ठाकुर आदि मौजूद रहे